News NAZAR Hindi News

…यहां किन्नरों में चल रही है गैंगवार


जोधपुर। जागीरी को लेकर किन्नर समाज के दो गुटों के बीच चल रही अस्तित्व की लडा़ई रूकने की बजाय बढ़ती ही नजर आ रही है। 20 जून को एक गुट के किन्नर दूसरे गुट के दो किन्नरों को अगवा कर पीपाड़ ले गए और पीपाड़ में बंधक बनाकर छुड़ाने के नाम पर जोधपुर किन्नर समाज की गादीपति को पीपाड़ बुलाकर हवेली में हमला कर घायल कर दिया। एक किन्नर ने दूसरे किन्नर गुट के कुछ लोगों पर अप्राकृतिक दुष्कर्म करने का आरोप भी लगाया। घायल किन्नर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के समक्ष पेश हुए जिस पर पीपाड़ पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ अपहरण, अप्राकृतिक दुष्कर्म और हमले का मुकदमा दर्ज किया।
महादेव नगर बनाड़ स्थित माजीसा भवन किन्नर समाज की गादीपति कांता भुआ ने बताया कि मेरे चेले गुंजन के मोबाइल पर पीपाड़ शहर में रहने वाली उर्मिला का फोन आया और बताया कि तुम्हारे चेले पायल व नजमुल हस को हम उठाकर ले आए हैं। उनको छुड़ाने के लिये पीपाड़ आ जाओ जिस पर वह अपने चेले गुंजन, बिन्दिया, आलिया, ईशा, सुनिता के साथ पीपाड़ शहर में उर्मिला की हवेली पर गए। वहां पर मेरे और मेरे चेले पायल, बिन्दया पर हमला कर दिया और सोने के जेवरात खींच कर निकाले और दो मोबाइल फोन छीन लिए। सूचना पर मौके पर पहुंची पीपाड़ पुलिस उसको थाने ले गयी और रिपोर्ट लेने से इंकार कर दिया और खाली कागजातों पर हसतक्षर करवा दिये। किसी प्रकार सभी घायल किन्नर गुरू चेले बनाड़ पहुंचे और राजस्थान अस्पताल में उपचार करवाया। दो किन्नरो में से एक किन्नर ने आरोप लगाया कि उर्मिला के ड्राइवर, गणेश और इमरान उर्फ राजू तथा दो अन्य गुण्डा तत्वों ने उसके साथ शाम के वक्त कुकर्म किया और बाद में उसको लेकर बस स्टेण्ड पर छोड़ दिया। जहां से वह जोधपुर पहुंची। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। उल्लेखनीय है कि कांता भूआ और गणेश तथा उर्मिला सरोज गैंग के बीच पहले भी कई बार अपने क्षेत्र को लेकर झगड़े हो चुके है जिसका एक मुकदमा रातानाडा थाने में दर्ज है और इनको कोर्ट के आदेश से पुलिस ने पाबंद भी कर रखा है।