Breaking News
Home / breaking / मोदी सरकार के 9 साल का कार्यकाल भारत के इतिहास में काला अध्याय

मोदी सरकार के 9 साल का कार्यकाल भारत के इतिहास में काला अध्याय

 

अजमेर। अजमेर डेयरी के सदर रामचंद्र चौधरी महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति अजमेर के संयोजक एवं पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती पीसीसी सदस्य एवं पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल अजय कृष्ण तेनगौर डाँ संजय पुरोहित हेमंत जोधा ने भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार के 9 साल के कार्यकाल को भारत के इतिहास में काला अध्याय बताया है!

कांग्रेसियों ने संयुक्त प्रेस वक्तव्य जारी कर केंद्र की मोदी सरकार के कार्यकाल 9 साल पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मोदी सरकार के 9 साल में देश बेहाल है !

उन्होंने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही हैं। मोदी सरकार के कार्यकाल में देश में बेरोजगारी, महंगाई,भ्रष्टाचार, किसानों एवं महिलाओं पर अत्याचार चरम सीमा पर है। वर्ष 2014 के मुकाबले वर्ष 2023 में आज भारत कहां खड़ा है, आम भारतीय किस स्थिति में हैं, इसका आकलन मोदी सरकार के 9 साल के कामकाज का मूल्यांकन हो सकता है ।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी के शासन काल में जीडीपी की विकास दर घटती चली गई और देशवासियों पर राष्ट्रीय कर्ज बढ़ता चला गया रोजगार देने के मामले में भी मोदी सरकार फिसड्डी साबित हुई है, बात रोजगार छीने जाने तक जा पहुंची है स्थिति यह है किगत 9 वर्षों में बेरोजगारी दर दोगुना हो चुकी हैं।

उन्होंने बताया कि नरेंद्र मोदी के शासनकाल में के शुरुआती साल में आर्थिक विकास दर स्थित रही लेकिन बाद के वर्षों में यह लगातार गिरती चली गई 2014 में आर्थिक विकास दर 7.4 प्रतिशत थी लेकिन नोटबंदी के बाद से देश की अर्थव्यवस्था का चक्र उल्टा घूमने लगा और आर्थिक विकास दर मैं लगातार गिरावट जारी है।

 

उन्होंने बताया कि किसी देश की स्थिति का आकलन का मुख्य आधार भुखमरी का सूचकांक है जिसे ग्लोबल हंगर इंडेक्स कहते हैं 2014 में ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत का स्थान76 देशों के बीच 55 वां था।2020 में 107 देशों के बीच भारत का स्थान 94 वां हो गया है और 1 साल बाद 2021 में इसको इसमें और गिरावट आ गई है भारत 2021 में 117 देशों के बीच 102 वे स्थान पर पहुंच गया है।

कांग्रेसियों ने बताया कि भारत पर राष्ट्रीय कर्ज बढ़ता जा रहा है भारत पर विदेशी राष्ट्रीय कर्ज का आंकड़ा भारत की जीडीपी के लगभग बराबर पहुंच गया है !

उन्होंने कहा कि देश में सामाजिक राजनीति आर्थिक एवं सैद्धांतिक अपराधों में बताशा वृद्धि हुई है! देश में सांप्रदायिक भेदभाव को बढ़ावा दिया है!

कांग्रेसियों ने चिंता व्यक्त की कि भारतीय मुद्रा में लगातार गिरावट को देखते हुए यह कर्ज बहुत बड़ा सिरदर्द है ! डॉलर के मुकाबले रुपए बीते 9 साल में लगभग 30रू कमजोर हुआ है। 2014 में 1डॉलर की कीमत 62.33 ₹ थी आज यह 82.70 रू है ! मुद्रा के कमजोर होने का मतलब यह है कि विदेश से लिया हुआ कर्ज महंगा हो गया हैं।

कांग्रेसियों ने बताया की मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल मे भारत की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है और सोने की चिड़िया कहलाने वाला भारत आज भुखमरी की मार झेल रहा है।

अजमेर डेयरी के सदर रामचंद्र चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार पर पशुपालकों के साथ वादाखिलाफी का आरोप लगाया ! मोदी सरकार ने देश के सभी पशुओं को टीका करण करने, टैगिंग करने, पशु क्रेडिट कार्ड जारी करने एवं पशुपालकों की आय दुगुना करने का वादा किया था मोदी सरकार ने 9 वर्ष के कार्यकाल में कुछ भी नहीं किया प्रधानमंत्री मोदी के वादे जुमलेबाजी है।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …