News NAZAR Hindi News

मोदी फिर गरजे, सौगन्ध है मुझे देश को मिटने नहीं दूंगा

जयपुर। पुलवामा हमले का बदला लेने के बाद मंगलवार सुबह राष्ट्रपति को सर्जिकल स्ट्राइक की विस्तृत जानकारी देकर दोपहर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजस्थान पहुंच गए। यहां चूरू में आयोजित चुनावी रैली में मोदी फिर गरजते हुए बोले कि मैं अपने देश को मिटने-झुकने नहीं दूंगा। हमने अपने शहीदों का बदला लिया है।

मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि परसों ही हमने एक करोड़ 11 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि की पहली किस्त जारी कर दी। इस योजना से राजस्थान के 50 लाख किसान लाभान्वित होंगे। यहां मोदी ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान की सरकार ने केंद्र सरकार को लाभार्थी किसानों की सूची ही नहीं भेजी। इस वजह से चूरू का एक भी किसान इनमें लाभान्वित नहीं हो सका।

मोदी ने खुलेआम आरोप लगाते हुए कहा कि मैं कांग्रेस सरकार से आग्रह करता हूं कि वह इसमें राजनीति न करे बल्कि केन्द्र सरकार को जल्दी यह सूची भेजे। मोदी ने भारत माता की जय का उद् घोष लगवाते हुए अपने भाषण को विराम दिया।