जयपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हेलीकाप्टर में तकनीकी खराबी के कारण आज टोंक से वापस जयपुर हवाई अड्डे लौटना पड़ा। बाद में मोदी दूसरे हेलीकाप्टर से टोंक पहुंचे।
मोदी अपराह्न करीब एक बजे वायुसेना के विशेष विमान से जयपुर हवाई अड्डे पहुंचे और वह हेलीकाप्टर से टोंक में जनसभा को संबोधित करने के लिए रवाना हुए लेकिन हेलीकाप्टर में तकनीकी खराबी आ जाने से हेलीकाप्टर को टोंक में नहीं उतारा जा सका और वापस जयपुर लौटना पड़ा।
इसके बाद प्रधानमंत्री वायुसेना के दूसरे हेलीकाप्टर से टोंक के लिए रवाना हुए जहां विजय संकल्प रैली को संबोधित कर आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रचार की शुरुआत करेंगे।
इससे पहले मोदी के जयपुर हवाईअड्डे पर पहुंचने पर राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने उनकी अगवानी की। इस अवसर पर राज्य के मुख्य सचिव डी बी गुप्ता, जिला कलक्टर जगरुप सिंह यादव तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।