Breaking News
Home / breaking / मेवाड़ महासभा पत्रिका विमोचन व युवा-महिला सम्मेलन 29 को

मेवाड़ महासभा पत्रिका विमोचन व युवा-महिला सम्मेलन 29 को

screenshot_2017-01-11-00-55-02-021_com-google-android-gm

नामदेव न्यूज डॉट कॉम

अजमेर। भीलवाड़ा में श्री नामदेव समाज सेवा समिति (रजि) मेवाड़ क्षेत्र के तत्त्वावधान में 29 जनवरी 2017 को  “युवा व महिला सम्मेलन तथा मेवाड़ महासभा पत्रिका का विमोचन समारोह आर.सी.व्यास कॉलोनी स्थित राजीव गांधी ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर अन्य कार्यक्रम भी होंगे।

namdev samaj01

समाज के शिव प्रसाद बुलिया ने बताया कि समारोह में नगरीय विकास मंत्री श्रीचन्द जी कृपलानी तथा महिला बाल विकास व जिला प्रभारी मंत्री अनिता भदेल मुख्य आतिथि होंगी। मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर समारोह की अध्यक्षता करेंगे।

सांसद सुभाष बहेड़िया, भीलवाड़ा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी,  माँडलगढ़ विधायक कीर्ति बाईसा,  दामोदर अग्रवाल अति विशिष्ट अतिथि, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष गोपाल खण्डेलवाल, जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाड़ा, नगर परिषद सभापति ललिता समदानी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे।

add kamal

 समारोह में समाज के प्रबुद्ध जन अनुपमा टेलर उपखण्ड अघिकारी नसीराबाद, नागेंद्र  तोलम्बिया(RAS) केकड़ी, सुनील टेलर (सब रजिस्ट्रार एमडीएस यूनिवर्सिटी अजमेर),  कैलाश  बुला उदयपुर (उपाघ्यक्ष अखिल भारतीय श्री नामदेव टाँक क्षत्रिय महासभा ) को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।

kewa-product

कार्यक्रम के दौरान नाश्ते व भोजन की व्यवस्था समाज बन्धुओं के लिए रखी गई हैं।

ये होंगे कार्यक्रम

सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक पंजीकरण व अल्पाहार

सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक मेवाड़ महासभा की आमसभा

दोपहर 12 से 1.30 बजे तक युवा सम्मेलन व महिलाओं के लिए थाली सजाओ व रंगोली प्रतियोगिताएं होंगी।

दोपहर 1.30 बजे से 3 बजे तक महिला सम्मेलन।

दोपहर 3.15 बजे से 4.30 बजे तक पत्रिका विमोचन।

शाम 5 बजे से 7.30 बजे तक भोजन प्रसादी।

श्री नामदेव समाज सेवा समिति ( मेवाड़ क्षेत्र ), श्री नामदेव समाज सेवा संस्थान भीलवाड़ा, मेवाड़ महासभा पत्रिका परिवार, मेवाड़ युवा व महिला प्रकोष्ठ, संत शिरोमणी नामदेव बैंक समिति एवं समस्त पदाधिकारी व समाजबंधुओं ने सभी समाजबंधुओं से आयोजन में शामिल होने का आग्रह किया है।

 namdevnews

सम्बन्धित खबरों के लिए क्लिक करें

रिश्ते ही रिश्ते : नामदेव वैवाहिक ग्रुप ने जारी की युवक-युवतियों की अपडेट सूची

विट्ठल-नामदेव को पौष बड़ा जिमाया, भजनों से रिझाया

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …