News NAZAR Hindi News

मृत्युभोज की बजाय समाजसेवा में दिए सवा लाख रुपए


नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। मृत्युभोज के खिलाफ सभी हिन्दू समाज में माहौल बन रहा है। ‘नामदेव न्यूज डॉट कॉम‘ ने भी इसके खिलाफ अभियान चला रखा है। इसी कड़ी में विभिन्न समाजों में हो रहे महत्वपूर्ण निर्णयों से अन्य समाजों को अवगत कराने की कोशिश जारी है। नामदेव न्यूज डॉट कॉम परिवार चाहता है कि अन्य समाज भी ऐसे परिवारों से सबक लें…प्रेरणा लें।

ताजा खबर यह है कि अजमेर जिले के ब्यावर शहर में जांगिड़ समाज के एक परिवार ने मृत्युभोज नहीं करके उस राशि को समाज हित एवं कल्याणकारी कार्यों में सहयोग राशि के रूप में देने का निर्णय लिया है। समाज के राधेश्याम, यज्ञदत्त, धर्मराज खंडेलवाल के पिता मांगीलाल खंडेलवाल के देवलोकगमन पर उनके परिवार ने मृत्युभोज ना करके उस राशि को समाज व कल्याणकारी कार्यों में प्रदान कर दिया। रमेशचंद खैराती के मुताबिक इस परिवार ने श्री विश्वकर्मा मंदिर ब्यावर को 51 हजार एवं पुष्कर, बिराटियां व बिजयनगर मंदिर को 11-11 हजार तथा समाज की दिल्ली महासभा को 2100 रुपए का सहयोग प्रदान किया। इसी प्रकार ब्यावर ब्रह्मानंद धाम स्थित वृद्धाश्रम में 11 हजार, हिंदू सेवा मंडल के मुक्तिधाम में 11 हजार, अन्नक्षेत्र में 5 हजार, गौशाला में 11 हजार तथा कबूतर दाने के लिए 11 हजार रुपए का सहयोग दिया। साथ ही समाज के लिए मृत्युभोज नहीं कराने का निर्णय लिया। इस पर अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के प्रदेशाध्यक्ष रविशंकर जांगिड़, मुख्य चुनाव प्रभारी बसंत कुमार जांगिड़, रमेशचंद्र खैराती ने समाज के लिए नई पहल बताया।