News NAZAR Hindi News

मूल ओबीसी का चिंतन शिविर अब 5 नवम्बर को


नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। सीकर में कोर्ट स्थित जांगिड़ छात्रावास में मूल ओबीसी का चिंतन शिविर अब 6 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा। एस.एन.नामा ने बताया कि पूर्व में यह शिविर 6 नवम्बर को प्रस्तावित था लेकिन उस दिन कई संस्थाओं का दीपावली स्नेह मिलन समारोह होने के कारण तिथि में बदलाव किया गया है।
रणवीर सिंह रावणा बिरलों का नागौर ने बताया कि शिविर में ओबीसी के हितों पर चिंतन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में मूल ओबीसी समाजों को सरकारी सेवाओं, उच्च शिक्षण संस्थानों, पंचायतराज चुनावों और राजनीतिक नियुक्ति में संख्या अनुपात में प्रतिनिधित्व नगण्य है। पिछड़ा वर्ग आयोग में भी मूल ओबीसी को प्रतिनिधित्व नहीं दिया जा रहा है। केन्द्र व राज्य सरकार जाटों को खुशी करने में लगी है। इसके लिए कोर्ट के आदेश बदलने से भी गुरेज नहीं किया जा रहा है। मूल ओबीसी को अपना अस्तित्व बनाए रखने के लिए एकजुट होना होगा। अपने अधिकारों की रक्षा करनी होगी। इसी के लिए यह चिंतन शिविर आयोजित किया जा रहा है।
यहां करें संपर्क
शिविर के लिए शिवभगवान सारडीवाल सीकर 9414664070, ताराचंद कुमावत जयपुर 9828999962, रणवीर सिंह रावणा 9001597011, शंकर तंवर चूरू 9414086700, मनीराम कागरवाल हनुमानगढ़ 9530203747 व मूलचंद सैनी से 9413679677 पर संपर्क किया जा सकता है।