भीलवाड़ा। राजस्थान की भीलवाड़ा पुलिस ने दो युवकों को गिरफ़्तार कर उनसे मुंबई में एक आभूषण की दुकान से चुराया गया डेढ़ करोड़ रुपए मूल्य के सोना बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक डा. रामेश्वर सिंह ने बताया की मुंबई के फ़तहनगर इलाक़े में प्रवीण भलावत के सोने आभूषण विक्रेता के शो रूम से ग्यारह अक्टूबर को चार किलोग्राम सोने के ज़ेवर चोरी हुए थे जिसमें तीन युवकों के लिप्त होने की जानकारी मिली थी।
इसी सिलसिले में भीलवाड़ा की बागोर थाना पुलिस ने गश्त के दौरान शनिवार को संदिग्ध दिख रहे दो युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था जिन्होंने मुंबई में आभूषण की दुकान में चोरी करना स्वीकार किया है इनसे बड़ी मात्रा में सोने के आभूषण भी बरामद हुए है।
गिरफ़्तार युवकों के नाम सुरेश लुहार तथा नारायण गुर्जर बताए गए हैं जो पड़ोसी जिले राजसमंद के रहने वाले है तथा आदतन चोर हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में एक अन्य की तलाश की जा रही है। मुंबई पुलिस की एक टीम भीलवाड़ा पहुंची है जो इन अभियुक्तों को मुंबई लेकर जाएगी।