Breaking News
Home / breaking / मीणा समाज ने विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया

मीणा समाज ने विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया

अजमेर। विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय मीणा महासभा अजमेर द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। समारोह में आदिवासी समाज के लोगों द्वारा कोरोना संक्रमण काल के दौरान सराहनीय कार्य करने पर उन्हें कोरोना योद्धा से अलंकृत किया गया।
 राष्ट्रीय मीणा महासभा अजमेर के जिला अध्यक्ष करतम मीणा ने बताया कि महासभा द्वारा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा विश्व आदिवासी दिवस पर राजकीय अवकाश घोषित करने पर आदिवासी समुदाय के मीणा भील गरासिया शायरियां धानक व अन्य सभी आदिवासी समुदाय की ओर से हार्दिक आभार धन्यवाद पत्र भेजकर प्रेषित किया गया। उन्होंने इस बात पर मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया कि आजादी के बाद पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने आदिवासियों के हितों का ध्यान रखते हुए आज विश्व आदिवासी दिवस पर राजकीय अवकाश घोषित किया गया है।
 इस संबंध में करतम मीणा ने आदिवासियों के हितों को ध्यान में रखकर सरकारी योजनाएं बनाए जाने व उन पर अमल किए जाने हेतु भी राज्य सरकार को पत्र लिखा। इस अवसर पर आदिवासी समुदाय के प्रतिष्ठित लोगों द्वारा कोविड-19 के दौरान सराहनीय कार्य करने पर उन्हें प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर उनका सम्मान किया गया। करीब 270 लोगों को इस सम्मान से राष्ट्रीय मीणा महासभा द्वारा सम्मानित किया गया।
इस क्रम में आदिवासी समुदाय से आई ई एस में चयनित होने वाले कुलदीप मीणा, विनय मीणा व अन्य लोगों को सम्मानित किया गया।
 सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महासभा के अध्यक्ष करतम मीणा ने सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। सभी ने समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों जिनमें मृत्यु भोज दहेज प्रथा बाल विवाह पूर्णता बंद करने की शपथ ली। आदिवासी समाज के छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए समाज की ओर से विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई जाने का भी प्रण लिया गया। साथ ही समाज के होनहार छात्र छात्राएं जो आई ए एस आर ए एस मेडिकल इंजीनियरिंग व क्षेत्रों में समाज का नाम रोशन करेगा उन्हें उच्च स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर महासभा द्वारा वृक्षारोपण कर व केक काटकर आदिवासी विश्व दिवस की शुरुआत की गई।
इस अवसर पर महासभा के अध्यक्ष करतम मीणा सहित अरविंद मीणा, सागर मीणा, बृजमोहन मीणा, बाबूलाल मीणा, मानसिंह मीणा, सोहन लाल मीणा, मगन मीणा, सीताराम मीणा, भागचंद मीणा इत्यादि शामिल हुए।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …