News NAZAR Hindi News

मानवता शर्मसार : बारिश में टायर जलाकर करना पड़ा अंतिम संस्कार

राजसमंद। नमाणा में एक मृतक का अंतिम संस्कार टायर जलाकर करने का शर्मनाक मामला सामने आया है। श्मशान में टिन शेड नहीं होने की वजह से ग्रामीणों को मजबूरी में यह कदम उठाना पड़ा। घटना को लेकर ग्रामीणों में पंचायत प्रशासन के खिलाफ रोष है।

राजसमंद के नमाणा गांव में एक शख्स की मौत हो गई। उसे अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले जाया गया। चिता को आग देने के बाद ही बीच में बारिश होने लगी। टिन शेड ना होने के कारण चिता की आग बुझने लगी। मजबूरी में लोगों को पार्थिव शरीर के चिता में टायर जलाकर चिता बढ़ानी पड़ी।

इसमें पूरी तरीके से पंचायत को दोषी माना गया है क्योंकि यह जिम्मेदारी पंचायत की थी। इसमें सरपंच स्थानीय प्रशासन की लापरवाही से मुक्तिधाम में टिन शेड नहीं बन पाया था। बारिश के चलते चिता की लकड़ियां गीली हो गई। ग्रामीणों ने टायर जलाकर किया अंतिम संस्कार। अब ग्रामीणों में सरपंच स्थानीय प्रशासन के प्रति क्रोध है।