Breaking News
Home / breaking / मां-बेटी ने खेला गंदा खेल, टीचर को हनीट्रैप में फंसाकर वसूली

मां-बेटी ने खेला गंदा खेल, टीचर को हनीट्रैप में फंसाकर वसूली

धौलपुर। राजस्थान में धौलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक अध्यापक को हनी ट्रैप में फंसाकर उससे रकम ऐंठने के आरोप में पुलिस ने मां- पुत्री और एक दलाल को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि हनी ट्रैप के शिकार अध्यापक देवेंद्र गर्मियों की छुट्टियों में आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को घर पर नि:शुल्क भौतिकी पढ़ाते थे। उसी दौरान आरोपी छात्रा भी पढ़ने आती थी।

इस वर्ष जून के अन्त में विद्यालय खुलने पर उन्होंने घर पर पढ़ाना बन्द कर दिया। उसके बाद छात्रा एवं उसकी मां ने अपनी पारिवारिक गरीबी का हवाला देकर देवेंद्र से धन की मांग करना शुरू कर दिया। बाद में उसे झूठे मामले में फंसा देने की धमकी दी और फिर अध्यापक के खिलाफ धौलपुर के महिला थाने में मामला दर्ज करा दिया। तब छात्रा की मां की मांग पर अध्यापक ने 50 हजार रुपए नकद और एक स्कूटी दी।

पुलिस के अनुसार इसके बाद छात्रा एवं उसकी मां ने दलाल राकेश के माध्यम से उससे बड़ी रकम की मांग की। बाद में साढ़े बारह लाख रुपए छात्रा के खाते में एचडीएफसी बैंक में जमा कराने पर सहमति बन गई। इसके बाद इस पूरे मामले की शिकायत देवेंद्र ने पुलिस में की।

तब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामले के खुलासे के लिए जिला विशेष दल (डीएसटी) और पुलिस उपाधीक्षक (अनुसूचित जाति जनजाति शाखा) के नेतृत्व में दल का गठन किया और दल ने जाल बिछाया।

देवेंद्र जब धौलपुर में एचडीएफसी बैंक में छात्रा के खाते में राशि जमा करवा रहा था, उसी समय पुलिस दल ने दबिश देकर दलाल राकेश, छात्रा और उसकी मां को गिरफ्तार करके नकदी बरामद कर ली। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

यह भी देखें : लाल फाटक का किस्सा तमाम

 

Check Also

यूपी में मुस्लिम युवकों की भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, बदले में लाठीचार्ज

मुजफ्फरपुर। मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव के दाैरान ककरौली में पुलिस पर पथराव किया गया। इस …