Breaking News
Home / breaking / मस्जिद में जुमे की सामूहिक नमाज पढ़ते 30 अरेस्ट

मस्जिद में जुमे की सामूहिक नमाज पढ़ते 30 अरेस्ट

 

चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा में शुक्रवार को लाॅकडाउन का उल्लंघन करके सामूहिक रूप से नमाज अदा करते दो दर्जन से अधिक नमाजियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि एक युवक को कोरोना को लेकर अफवाह फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरितासिंह ने बताया कि दोपहर में निम्बाहेड़ा नगर में नूरमहल रोड़ स्थित मस्जिद में सामूहिक रूप से नमाज अदा करने की सूचना मिलने पर कोतवाली थानाधिकारी हरेंद्रसिंह सोढ़ा ने मौके पर पहुंच वहां से करीब तीस जनों को हिरासत में ले लिया और मस्जिद खाली करवा ली। कोतवाली थाने पर इन सभी के विरूद्ध लाॅकडाउन उल्लंघन पर धारा 188 में प्रकरण दर्ज किया गया है।

उधर निम्बाहेड़ा कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति को कोरोना पाॅजिटिव बताने की अफवाह फैलाने पर एक युवक रणवीरसिंह को गिरफ्तार किया है। जिले में इस तरह अफवाह फैलाने का यह दूसरा मामला है। गुरूवार को चित्तौड़गढ़ में अफवाह फैलाने पर पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया था।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …