अजमेर। राजस्थान में अजमेर के नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र में श्री मसाणियां भैरव धाम पर सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। एक अनियंत्रित निजी बस की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य गम्भीर घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अजमेर के निकटवर्ती राजगढ़ धाम पर चल रहे मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही और पार्किंग में नागौर से आई बस स्टार्ट नहीं हो रही थी। उसे पार्किंग की ढलान पर धक्का मारकर स्टार्ट किया कि अचानक बस बेकाबू हो गई और लोगों को कुचलते हुए पुलिस चौकी में जा घुसी।
यह भी देखें
बताया जा रहा है कि बस के अचानक ब्रेक फेल हो गए और उसने चौकी पर बैठे लोगों को अपनी चपेट में ले लिया।
घटना में भंवरलाल निवासी ढाणी लक्ष्मीपुर खरेडा (टोंक), कमलेश कुमार निवासी खटीकों का मौहल्ला राजगढ़ तथा जगदीश शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि लालसिंह निवासी पाली एवं निशा निवासी अलवर गम्भीर घायल हो गए।
हादसे में घायल लोगों को जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महमूद खां मौके पर पहुंचे।