News NAZAR Hindi News

मशहूर छीपा सप्तमी महोत्सव 14 अगस्त को, प्रतिभाओं से 10 अगस्त तक मांगी प्रविष्ठियां

 


नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। टोंक में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 14अगस्त (सोमवार) को छीपा सप्तमी महोत्सव (सामूहिक गोठ) का आयोजन संत नामदेव भवन, कुण्डियों के बालाजी में आयोजित किया जाएगा।
इस मौके पर प्रतिभा सम्मान समारोह भी होगा। इसके लिए 10 अगस्त तक प्रविष्ठियां आमंत्रित की गई हैं।


कार्यक्रम में नवयुवक मंडल, टोंक द्वारा समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।


नवयुवक मंडल के मंत्री आशीष नामा ने बताया कि जिन बालक~बालिकाओं ने 8वीं, 10वीं,12वीं बोर्ड परीक्षा में 70% तथा उससे अधिक तथा स्नातक, स्नातकोत्तर परीक्षा में 60% तथा उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं, वे अपनी अंक तालिकाओं की प्रतिलिपि तथा जिन समाज बंधुओं ने सरकारी पदों पर नवनियुक्ति प्राप्त की है, वे अपने नियुक्ति पत्र की प्रतिलिपि समिति कार्यालय मंत्री उमाशंकर नामा, सुभाष बाजार, टोंक को, व्हाटसप नम्बर 8003998915 पर तथा समिति के सदस्यों को 10अगस्त तक भिजवाएं।

यह भी पढ़ें

 

नामदेव समाज की पंगत में बंटी प्रेम प्रसादी…

goo.gl/2bm4xy

 

छीपा समाज की विरासत को सहेजे हुए है टोंक

टोंक में नामदेव समाज के रक्तदाताओं का सम्मान