नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। भीलवाड़ा में संतश्री नामदेव भवन स्थित “श्री विट्ठल नामदेव मंदिर” संजय कॉलोनी विधुतनगर में 1 फरवरी को बसन्त पंचमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।
समाज के शिवप्रसाद बुलिया ने बताया कि सुबह 7.15 भगवान् विट्ठल नामदेव जी का अभिषेक किया जाएगा। 8 .15 बजे हवन होगा।
हवन के बाद श्री विट्टल नामदेव रामायण मंडल व महिला प्रगति मंडल द्वारा भजन कीर्तन का कार्यक्रम होगा।
11 .15 बजे सभी समाज बंधु भगवान विट्ठल नामदेव की महाआरती करेंगे और ठाकुर जी को केशरिया भात का भोग लगाकर प्रसाद का वितरण किया जाएगा ।
इस अवसर पर सभी समाजबंधु अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर कार्यक्रम माँ शामिल होंगे। महिलाएं केसरिया साड़ी-चुंदड़ी तथा पुरुष श्वेत वस्त्र पहनकर शामिल होंगे।
इसके बाद समाजबंधु सांगानेर में निकलनेवाली शोभायात्रा में शामिल होंगे।
सांगानेर (भीलवाड़ा)
श्री नामदेव टांक क्षत्रिय दर्जी छीपा समाज संस्थान के बैनरतले 1 फरवरी को बसन्त पंचमी महोत्सव मनाया जाएगा। 31 जनवरी को शाम 7 बजे हवेली चौक स्थित श्री नामदेव गोपाल मंदिर में सुंदरकांड पाठ होगा। नवल भारद्वाज संगीतमय सुंदरकांड पाठ करेंगे।
अगले दिन 1 फरवरी को दोपहर 1 बजे छप्पन भोग की झांकी सजाई जाएगी और शोभायात्रा निकाली जाएगी इसके बाद शाम 6 बजे महाआरती और छप्पन भोग प्रसाद वितरण होगा।