News NAZAR Hindi News

भीलवाड़ा के नामदेव समाज ने धूमधाम से मनाया शरद पूर्णिमा उत्सव

नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। भीलवाड़ा में नामदेव समाज ने शनिवार रात श्री विट्ठल नामदेव मंदिर विद्युत नगर, संजय कॉलोनी में शरद पूर्णिमा उत्सव धूमधाम से मनाया।

इस अवसर पर भगवान विट्ठल, संत नामदेव, श्री राधा कृष्ण, हनुमान जी, मां सरस्वती, दुर्गा माता, दत्तात्रेय स्वामी व शिव परिवार का आकर्षक शृंगार किया गया। पूरे मंदिर परिसर को भी फूल मालाओं और रंगोली से सजाया गया।

 


शिव प्रसाद बुलिया ने बताया कि शरद पूर्णिमा उत्सव को लेकर इस बार समाज के सभी बंधुओं में विशेषकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह था। समाज बंधुओ की गरिमामयी उपस्थिति में रात 8.30 बजे विधिवत पूजा अर्चना के साथ श्री विट्ठल रामायण मंडल के सदस्यों सत्यनारायण नथिया, मुन्ना लाल ऊंटवाल, सत्यनारायण ठाड़ा, दिनेश भाटिया, सत्यनारायण गोठवाल आदि ने सामूहिक संगीतमय सुन्दरकाण्ड का पाठ किया गया।

पाठ के बाद में महिला मंडल की सदस्यों श्रीमती सीता देवी सर्वा, कान्ता देवी सर्वा, आशा बुलिया, विनीता जी व युवा साथी सत्यनारायण ठाड़ा ने भजन गायन किया। वृंदावन की कुंज गलिन में रास रचायो सखिया जोवे बाट श्याम की…, मीठे रस से भरयोड़ी राधा रानी लागे…, गुमावे म्हारा बालाजी गमड़ -गमड़ गोटो…आदि भजनों की प्रस्तुति पर भक्तजन जुम उठे।
रात्रि 12.15बजे भगवान की महाआरती की गई और चंद्रमा की शीतल अमृत वर्षा से प्रभावित 51 किलो दूध से बनी खीर का भोग श्री विट्ठल नामदेव जी को लगाया गया।
कार्यक्रम के अंत में खीर व सोहन पपड़ी का प्रसाद लगभग 300 समाज बंधुओं में वितरित किया गया।
शरद पूर्णिमा उत्सव श्री विट्ठल नामदेव के जयकारों के साथ सआनंद सम्पन्न हुआ।