Breaking News
Home / breaking / भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी 20 हजार रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट

भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी 20 हजार रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट

बूंदी। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में लोन की एवज में घूस और कमीशन का खेल बरसों से जारी है। मोटी तनख्वाह लेने वाले लोन सेक्शन के अफसर ऊपर से भी मोटी काली कमाई कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बूंदी शाखा में बैंक अधिकारी को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक डाॅ रवि प्रकाश मेहरड़ा ने सोमवार को बताया कि परिवादी ने ब्यूरो की बूंदी इकाई में शिकायत की कि उसके पिता के नाम कृषि भूमि पर किसान समृद्धि ऋण स्वीकृत करने की एवज में बैंक में फील्ड आफिसर ललित कुमार पाराशर उससे 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।

उन्होंने बताया कि इस पर सत्यापन के बाद आज ब्यूरो की बूंदी इकाई में पुलिस उप अधीक्षक ज्ञानचंद के नेतृत्व में गठित दल ने जाल बिछाकर ललित कुमार को परिवादी से 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।

यह भी देखें

Check Also

यूपी में मुस्लिम युवकों की भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, बदले में लाठीचार्ज

मुजफ्फरपुर। मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव के दाैरान ककरौली में पुलिस पर पथराव किया गया। इस …