News NAZAR Hindi News

भव्य नामदेव मंदिर का लोकार्पण, प्राण-प्रतिष्ठा व सामूहिक विवाह सम्मेलन 9 से 11 नवम्बर तक


नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। संत नामदेव जयंती के मौके पर पाली जिले की रायपुर तहसील के झूंठा कस्बे में नवनिर्मित भव्य नामदेव भवन का लोकार्पण, भगवान विट्ठल व संत नामदेव की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा तथा नवनिर्मित शिखर पर कलश स्थापना समारोह 9 से 11 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर सामूहिक विवाह सम्मेलन भी होगा जिसमें 7 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे।

समारोह के कार्यक्रमों की घोषणा के साथ ही आयोजकों ने सभी समाजबंधुओं से समारोह में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने का आग्रह किया है। समारोह का आयोजन श्री सांवला जी का मंदिर, छीपा समाज की बगीची, झूंठा में होगा।


श्री सांवला जी मंदिर ट्रस्ट चार पट्टी छीपा समाज झूंठा के अध्यक्ष चेतन प्रकाश खमायचा (जैतारण), सचिव नेमीचंद पाटनेचा (जैतारण), उपाध्यक्ष रमेशचंद्र मौरी (ब्यावर) व कोषाध्यक्ष बाबूलाल मौरी (कुशालपुरा) ने नामदेव न्यूज डॉट कॉम को बताया कि नामदेव समाज की ऐतिहासिक नगरी झूंठा में इस बार संत नामदेव जी का जयंती समारोह खास होगा। यहां समाज के सहयोग से निर्मित दो मंजिला भवन व मंदिर का लोकार्पण होगा। शिखर पर कलश स्थापित होगा। मंदिर में 4 फीट ऊंची भगवान विट्ठल-नामदेव प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा होगी।


ये होंगे कार्यक्रम
9 नवम्बर
सुबह 8 से दोपहर 12.30 बजे तक विनायक पूजन, मंडल प्रवेश, गणेश मातृका पूजन, दीप प्रज्ज्वलन, पीठ पूजा, मंडल स्थापना, हवन कुंड स्थापना आदि कार्यक्रम होंगे। शाम 4 से 6 बजे तक हवन कार्य प्रारंभ, विनायक प्रसादी आदि होंगे। शाम 7.30 बजे से रात्रि भोज प्रारंभ होगा।
10 नवम्बर
सुबह 8 से पीठ पूजनादि, हवन कर्म, कलश यात्रा, शोभायात्रा, प्राण प्रतिष्ठित मूर्तियों का धान्य, जला, विश्राम, अधिवास एवं आरती होगी।
दोपहर 11.30 बजे भोजन प्रसादी, दोपहर 2 बजे बारात स्वागत, शाम 7 बजे से माधुर्य भोज, रात 9 बजे भामाशाह सम्मान समारोह व रात 11.45 बजे से पाणिग्रहण संस्कार होगा। इससे पहले रात 9 बजे विशाल भजन संध्या, चढ़ावे की बोलियां व लाभार्थियों का बहुमान होगा।
11 नवम्बर
सुबह 6 बजे पीठाधि आह्वान एवं पूजन, मूर्ति का रूद्राभिषेक, हवन कर्म, मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा आदि कार्यक्रम होंगे। सुबह 7.30 बजे से 11 बजे तक पूर्णाहुति आरती, क्षमा प्रार्थना, देव विसर्जन होगा। इस दौरान सुबह 7 से 8 बजे तक अल्पाहार भी होगा। सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आशीर्वाद एवं अभिनंदन समारोह होगा। इस दौरान भामाशाह, अतिथि व कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाएगा। दोपहर 1 से 3 बजे तक महाप्रसादी और इसके बाद शाम 4 बजे कार्यकारिणी बैठक होगी।

संबंधित खबर पढऩे के लिए क्लिक करें

मथुरा में छीपी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 11 नवम्बर   goo.gl/oLziM4