News NAZAR Hindi News

‘भगवान’ की हड़ताल ने ली एक की जान

अस्पताल में आरएसी बटालियन तैनात
जोधपुर। एमडीएम अस्पताल में चिकित्सकों की कथित लापरवाही ने आखिरकार राजेन्द्र सिंह की जान ले ली। राजेन्द्र सिंह के परिजनों की इलाज को लेकर की गई रेजीडेंट चिकित्सकों से हाथपाई के बाद डॉक्टर हड़ताल पर चले गए थे। हड़ताल के दौरान इलाज के अभाव में राजेन्द्र सिंह की मौत हो गई।

अस्पताल में हंगामा होने की आशंका से प्रशासन ने यहां पर आरएसी बटालियन तैनात कर दी है। करणी सेना के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए।

गौरतलब है कि चिकित्सकों की हड़ताल के बाद मरीजों की परेशानी बढ़ी थी लेकिन पूरे घटनाक्रम में जिस मरीज को लेकर परिजनों ने हाथापाई की और इलाज में कोताही का आरोप लगाया, चिकित्सकों की कथित लापरवाही और अमानवीयता से मरीज को बचा नहीं सके। पूरे मामले में परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही से मौत का आरोप लगाया।

पूरे मामले को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है और पोस्टमार्टम के बाद ही परिजनों को शव सौंपा जाएगा। जोधपुर मामले में जोधपुर सहित राजधानी जयपुर में भी रेजीडेंट हड़ताल पर चले गए थे। दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद रविवार को ही रेजीडेंट डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म की थी।