Breaking News
Home / breaking / भगवान का रथ खींचने और अलौकिक दर्शन करने उमड़ा आस्था का सैलाब

भगवान का रथ खींचने और अलौकिक दर्शन करने उमड़ा आस्था का सैलाब

*गाजे बाजे से निकली भगवान श्री जगन्नाथ जी की भव्य रथयात्रा*

*चहूं ओर गूंजी भगवान जगन्नाथ जी की जय जयकार*

 

*रथ यात्रा में रही चारभुजा नाथ जी की रेवाड़ी, केदारनाथ जी, श्रीनाथ जी व गणेश जी की झांकी*

 

दस दिवसीय भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव का हर्षोल्लास के साथ समापन

अजमेर। भगवान श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव समिति ( श्री अग्रवाल पंचायत मारवाडी धड़ा जनकपुरी गंज ) के तत्वावधान में चल रहे भगवान श्री जगन्नाथ जी के दस दिवसीय रथयात्रा महोत्सव के समापन पर मंगलवार को गाजे बाजे के साथ धूमधाम से भगवान श्री जगन्नाथ जी की भव्य रथ यात्रा निकाली गई। भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा के आगे भगवान चार भुजा नाथ जी की रेवाड़ी, भगवान श्री केदारनाथ जी, श्रीनाथ जी की झांकी चल रही थी।

 

सबसे आगे नयनाभिराम श्रृंगार से सुशोभित भगवान गणेश जी की झांकी चल रही थी। भव्य रथ यात्रा से ऐसा लगा मानो अजमेर आज भगवान जगन्नाथ जी की पूरी बन गया हो। जनकपुरी गंज से श्री अग्रवाल पंचायत मारवाडी धड़ा के अध्यक्ष व मेला संयोजक संजय कंदोई एवं उपाध्यक्ष व मेला संयोजक राकेश डिडवानिया व हितेश गर्ग सहित कार्यकारिणी और श्रद्धालुओं ने महाआरती कर रथयात्रा का शुभारंभ किया।

 

यहां से बैंड की मधुर धुनों के साथ रथयात्रा नगर भ्रमण के लिए रवाना हुई । श्रद्धालुओं बुजुर्ग, युवा व बच्चों ने भगवान जगन्नाथ के रथ की रस्सी को अपने हाथों से खींचा और आस्था में डूबते हुए भगवान श्री जगन्नाथ जी के जयकारे लगाते रहे। यह रथ यात्रा जिन बाजारों और मोहल्लों से होकर गुजरी, श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ जी के अलौकिक दर्शन और फूलो की बारिश कर सुख समृद्धि की मनोकामनाएं मांगी । साथ ही समिति के पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

 

श्री जनकपुरी गंज महोत्सव स्थल से शाम करीब 5 बजे भगवान श्री जगन्नाथ जी की गाजे बाजे के साथ भव्य रथयात्रा प्रारम्भ हुई। श्री जगन्नाथ भगवान की महाआरती नया बाजार चौपड़ पर चारभुजा मंदिर के पुजारी मुकेश जी शर्मा द्वारा की गई। यह रथयात्रा श्री जनकपुरी गंज से प्रारम्भ होकर गंज, आगरा गेट, नया बाजार, गोल प्याऊ, चूड़ी बाजार, मदार गेट, नला बाजार, दरगाह बाजार, देहली गेट से होते हुए ऋषि घाटी स्थित श्री जगन्नाथ निज मन्दिर पहुंची।

 

रथ यात्रा के दौरान अटका प्रसाद की सेवा हितेश गर्ग व नरेंद्र डिडवानिया परिवार की ओर से की गई। रथ यात्रा के दौरान पूरे रास्ते में श्रद्धालुओं को अटका प्रसाद वितरित किया गया। प्रसाद पाने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ मची रही। भव्य रथ यात्रा में अध्यक्ष व मेला संयोजक संजय कंदोई तथा उपाध्यक्ष एवं मेला संयोजक राकेश डीडवानिया, संरक्षक नरेंद्र डिडवानिया, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण, सचिव गोविंद नारायण डाणी, विनोद डीडवानिया, आयुष कंदोई, प्रमोद डीडवानिया, शैलेंद्र अग्रवाल, अशोक गुजराती, हरीश बंसल, प्रहलाद गर्ग, सुनील गोयल, ज्योति स्वरूप रायपुरिया, संजय अग्रवाल व पवन बंसल आदि पदाधिकारी, समाज बंधु व श्रद्धालु मौजूद रहे।

रथयात्रा में गूंजे विमल गर्ग पार्टी के भजन*

रथ यात्रा जुलूस में भगवान जगन्नाथ जी व श्याम बाबा के भजन की गूंज गुंजायमान हो रही थी। भजन गायक विमल गर्ग सहित उनके साथी गायक कलाकार संजय परिहार, अंजू शर्मा व दीपिका चौहान आदि गायक कलाकार जगन्नाथ जी व श्याम बाबा के भजन गाते हुए साथ चल रहे थे। उनके साथ श्रद्धालु भी भजन गाकर भगवान की आराधना में लीन होते हुए नजर आ रहे थे। भजनों से माहौल पूरी तरह से भक्तिमय बन गया।

 

 

Check Also

गणेश चतुर्थी पर आज रात भूलकर भी यह काम मत कीजिए

न्यूज नजर डॉट कॉम आज गणेश चतुर्थी है। जगतभर के विघ्नहर्ता भगवान गणेश का जन्मोत्सव। …