कोटा। राजस्थान में कोटा के एमबीएस अस्पताल परिसर में स्थित सरकारी ब्लड बैंक में एक साथ 13 कर्मचारियों की कोरोना वायरस संक्रमित मिलने के बाद हड़़कंप मच गया।
चिकित्सा विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस ब्लड़ बैंक में रक्त लेने, रक्तदान और इन दिनों प्लाज्मा ड़ोनेशन के लिए प्रतिदिन बड़़ी संख्या में लोगों का आना- जाना लगा रहता है। इसको देखते हुए ब्लड़ बैंक में काम करने वाले कर्मचारियों की कोरोना वायरस संबंधी जांच करवाई गई थी जिसमें एक साथ 13 कर्मचारी कोराना संक्रमित पाए गए।
यह जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ब्लड़ बैंक परिसर में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में समूचे के ब्लड़ बैंक परिसर को सनेटाइज्ड़ करवाया गया। साथ ही ब्लड़ बैंक में गैर जरूरी लोगों की आवाजाही को रोकने के लिए यहां दो अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी भी तैनात कर दिए गए हैं।
ब्लड बैंक में जो कर्मचारी कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं, उनमें संविदा कर्मी, काउंसलर और टेक्नीशियन शामिल है और अब इनके संपर्क में आए सभी लोगों को कोराना संबंधित टेस्ट करने की करवाने की सलाह दी गई है।