News NAZAR Hindi News

ब्यावर गैस सिलेंडर दुखान्तिका : एक और घायल ने जयपुर में दम तोड़ा, मृतक संख्या 20 हुई

न्यूज नजर डॉट कॉम

अजमेर। ब्यावर गैस सिलेंडर दुखान्तिका का दर्द और गहरा गया है। हादसे में गम्भीर रूप से झुलसे एक युवक ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार को दम तोड़ दिया। इससे मृतक संख्या बढ़कर 20 हो गई है।


शुक्रवार शाम हुए इस हादसे के बाद 5 घायलों को ब्यावर के अमृतकौर अस्पताल से अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल रेफर किया गया था।

शनिवार को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ब्यावर और अजमेर में उपचाररत मरीजों की कुशलक्षेम जानी। उन्होंने चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ को घायलों की विशेष देखभाल कराने के निर्देश दिए। सराफ ने अगले दिन रविवार को जयपुर से एसएमएस अस्पताल से प्लास्टिक सर्जरी डॉ केके मंगल, डॉ एस के और डॉ आशीष की टीम अजमेर भेजी।


टीम ने यहां घायलों का उपचार कर रहे डॉ शिवकुमार बुनकर से चर्चा के बाद पांचों मरीजों को जयपुर ले जाने का निर्णय किया।

इस पर शाहपुरा मोहल्ला ब्यावर निवासी ओमप्रकाश सैन, बिराटिया खुर्द पाली निवासी संजय छीपा, गोपालजी मोहल्ला ब्यावर निवासी गजेन्द्र सिंह राजपूत, नन्दनगर ब्यावर निवासी आशा देवी कुमावत और मांगीदेवी कुमावत को एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां 5 दिन तक मौत से संघर्ष करते हुए गजेन्द्र सिंह ने मंगलवार को दम तोड़ दिया।

सम्बन्धित खबरें

सिलेंडर ब्लास्ट : दूल्हे की मां सहित कुल 19 शव निकाले, 1 अब भी लापता

ब्यावर दुखान्तिका : कलेक्टर के खिलाफ लोगों में रोष, मंत्रियों को घेरा

सिलेंडर ब्लास्ट में मृतक संख्या 10 हुई, मुख्यमंत्री वसुंधरा पहुंचीं, छीपा परिवार को बंधाया ढाढस