Breaking News
Home / breaking / ब्यावर के पास हादसा, इंस्पेक्टर समेत चार जनों की मौत

ब्यावर के पास हादसा, इंस्पेक्टर समेत चार जनों की मौत


अजमेर/जोधपुर। ब्यावर के पास रविवार सुबह बर थाना क्षेत्र के झाला की चौकी के समीप ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इससे कार में सवार जोधपुर कमिश्नरेट के इंस्पेक्टर व निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के मालिक सहित 4 लोग और एक बाइक सवार की मौत हो गई।

जोधपुर के एसएलबीएस इंजीनियरिंग निजी कॉलेज के मालिक जितेन्द्र गोदारा और जोधपुर कमिश्नरेट में पुलिस इंस्पेक्टर रामसिंह पूनिया अपने पुत्र जयप्रकाश जिसका कि आरएएस परीक्षा में चयन हुआ था, के साक्षात्कार के लिए जयपुर जा रहे थे।

उनके साथ जोधपुर के लालसागर निवासी भरत भी था। बर से झाला की चौकी के बीच कार का संतुलन बिगड़ा और ट्रोले से टकरा गई।

हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए और ट्रोला भी पलट गया। हादसे में दो जनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य ने ब्यावर के अमृतकौर अस्पताल में दम तोड़ दिया।

 

बर थाना पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू की वही अमृतकौर में थानाधिकारी की मौत की सूचना पर पाली ग्रामीण एएसपी गोविंद सिंह व ब्यावर डिप्टी छग सिंह सोडा ने अस्पताल पहुंचकर हादसे की जानकारी ली।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …