News NAZAR Hindi News

बैंक मैनेजर के मन में लालच आया, ब्याज कम करने का झांसा देकर फंसा

जयपुर। राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक मंडार के प्रबंधक संजय कावडिया को 16000 रूपए की रिश्वत लेते अाज रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ब्यूरों के उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी बैंक प्रबंघक ने परिवादी अशोक कुमार से उसके पिता द्वारा लिए गए ऋण और ब्याज को कम करने के एवज में यह रिश्वत ली थी।

 

उन्होंने बताया कि परिवादी के पिता ने बैंक से ऋण लिया था लेकिन समय पर चुकता नहीं कराने पर वह अवधिपार ऋण की सीमा में आ गया। बैंक द्वारा ऐसे खातेदारों से ऋण वसूलने के लिए समझौता योजना चलाई गई।

बैंक प्रबंघक ने इस योजना के तहत ऋण और ब्याज की राशि कम कराने के एवज में 16000 रूपए की रिश्वत की मांग की थी। इस पर परिवादी ने ब्यूरों को शिकायत कर दी।

उन्होंने बताया कि परिवादी द्वारा आज रिश्वत की राशि देते ही बैंक प्रबंघक को रंगे हाथों गिरफ्तार कर राशि बरामद कर ली गई। ब्यूरों ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।