Breaking News
Home / breaking / बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षकों की भूमिका

बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षकों की भूमिका


सरवाड़। अजमेर जिले में राजकीय पूसीबाई बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सरवाड़ की प्रधानाचार्य किरण बाला ने मंगलवार को विद्यालय प्रांगण में आयोजित शिक्षक दिवस कार्यक्रम में कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षकों की भूमिका अहम है। बच्चों को वर्तमान परिप्रेक्ष्य में नैतिक मूल्यों की शिक्षा देना भी अतिआवश्यक है ।


इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। इनमें स्टाफ़ के विजेता मनोज वर्मा, ब्रजेश आसोपा, शारदा शर्मा व लाड कंवर को पुरस्कार दिए गए ।
दाहरसेन रंगभरो प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में प्रथम प्रियंका रेगर, द्वितीय माया धकड व अनु रेगर विजयी रहीं। जूनियर वर्ग में विजेता ख़ुशबू , मुस्कान अंसारी, परवीन बानू को मेडल व प्रमाण पत्र दिए गए ।


इससे पूर्व डॉक्टर राधाकृशनन के चित्र पर माल्यार्पण व माँ सरस्वती प्रतिमा के समक्ष प्रधा नाचार्य किरण बाला ने दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई ।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थिति स्टाफ़ व छात्राओं की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई गयी ।
इस मोके पर व्याख्यता उर्वशी सिंह,शिव प्रताप मीना , लालचंद रतावल,रमेश कुमार नामा,शारदा शर्मा,ब्रजेश आसोपा ,लाड़कँवर अध्यापक , मनोज वर्मा, कुलदीप सिंह ,मिंटू देवी व अन्य स्टाफ़ उपस्थिति रहे ।

Check Also

तीन छात्रों के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली छात्रा, स्कूल ने चारों की काट दी टीसी

सहारनपुर। शहर के एक नामी स्कूल की छात्रा अपने साथ पढ़ने वाले छात्रों के साथ आपत्तिजनक …