Breaking News
Home / breaking / बच्चों के दूध में भी रिश्वत का खेल उजागर, प्रधानाध्यापक अरेस्ट

बच्चों के दूध में भी रिश्वत का खेल उजागर, प्रधानाध्यापक अरेस्ट

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक को साढ़े आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए आज रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के उपाधीक्षक राजीव जोशी ने बताया कि ब्यूरो टीम ने उदयपुर शहर में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टेकरी के प्रध्यानाध्यापक गमेर लाल को परिवादी एवं दूध अन्नपूर्णा योजना के ठेकेदार हीरा लाल से स्कूल में बच्चों के लिए दूध आपूर्ति के लिए किए जाने वाले भुगतान की एवज में साढ़े आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए आज स्कूल में गिरफ्तार कर लिया।

जोशी ने बताया कि प्रधानाध्यापक ठेकेदार से दूध की आपूर्ति का मासिक बिल 4540 की जगह तेरह हजार चालीस हजार रुपए का भगुतान कर दूध की कीमत के ऊपर के साढ़े आठ हजार रुपए ले लिए। इस पर ब्यूरो ने यह राशि बरामद कर प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर लिया।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …