Breaking News
Home / breaking / बगरू में छीपा समाज का विवाह सम्मेलन 30-31 अक्टूबर को

बगरू में छीपा समाज का विवाह सम्मेलन 30-31 अक्टूबर को


नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। श्री नामदेव छीपा समाज सेवा समिति, बगरू (जयपुर) के तत्त्वावधान में छीपा समाज का आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन 30 व 31 अक्टूबर देवउठनी एकादशी पर आयोजित किया जाएगा। इसमें 31 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे।
आयोजन के प्रथम दिन 30 अक्टूबर को सुबह 8 बजे गणेश पूजन के साथ विनायक स्थापना होगी। इसके बाद दोपहर 1 बजे लक्ष्मीनाथ चौक में मुख्य कलश, मुख्य वेदी, ध्वजारोहण एवं चंवर ढुलाई की बोलियां लगेंगी। दोपहर 2 बजे पाल वाले बालाजी से कलश यात्रा प्रारंभ होगी। शाम 5 बजे महिला संगीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। शाम 6 बजे प्रहलाद राय पटेल फार्म पर सामूहिक प्रीतिभोज का आयोजन किया जाएगा।


31 अक्टूबर को सामूहिक विवाह स्थल प्रहलाद राय पटेल फार्म पर सुबह 8 से 10 बजे तक थाम पूजन एवं वेदी पूजन होगा। इसके बाद 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक वर घोड़ी निकासी होगी। दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक पाणिग्रहण संस्कार होगा। शाम 5 बजे आशीर्वाद एवं विदाई समारोह होगा। सुबह 11 बजे से रात 8.30 बजे तक सामूहिक स्नेह प्रीतिभोज का आयोजन किया जाएगा।

ये होंगे अतिथि

30 अक्टूबर को लक्ष्मीनाथ चौक में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक डॉ.कैलाश वर्मा तथा अखिल भारतीय नामदेव छीपा महासभा के महामंत्री बूटासिंह धोरेटिया होंगे। अध्यक्षता मधु शर्मा करेंगी। अति विशिष्ट अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष संतोष-विजय चौहान, जयपुर जिला हितकारिणी सभा अध्यक्ष डॉ.श्याम सुंदर शुक्ला व नामदेव छीपा समाज युवा समिति जयपुर के संरक्षक जगदीश नारायण भांकरोटा वाले होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्योगपति एवं समाजसेवी अशोक कुमार गोठरवाल, राजेश भाकर, श्रीमती नवरतन नईवाल व राजेन्द्र कुमार तोणगरिया होंगे।
31 अक्टूबर को वर घोड़ी निकासी समारोह की अध्यक्षता नगरपालिका उपाध्यक्ष शंकरलाल गरेड़ करेंगे। मुख्य अतिथि पदमश्री रामकिशोर डेरावाला, देवकीनंदन मोदी, रामस्वरूप चौधरी व सुरेश बाटू होंगे।


शाम को आशीर्वाद समारोह के मुख्य अतिथि सांसद रामचरण बोहरा, कुलपति डॉ.मोहनलाल छीपा, चैन्नई के उद्योगपति घेवरचंद टांडी, भोपाल के जे.पी.धनोपिया व अतिरिक्त निदेशक स्वास्थ्य (राज.) डॉ.राधेश्याम छीपी होंगे। समारोह की अध्यक्षता बड़ौदा के मेजर जे.पी.वर्मा करेंगे। अति विशिष्ट अतिथि महिला उद्यमिता विभाग जयपुर के सहायक निदेशक राजेश डोगीवाल, नायब तहसीलदार मालीराम पालावत, श्रवणलाल पटेल व उद्योगपति रामरतन धनोपिया होंगे। विशिष्ट अतिथि उद्योगपति कुंजबिहारी तोणगरिया, महेन्द्र कुमार टांडी, रामगोपाल पंवार रेनिगुष्टा आंध्रप्रदेश, रामेश्वर लाल चौहान तमिलनाडु, थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह शेखावत, ईओ हेमाराम चौधरी, मालपुरा कृषि उपज मंडी अध्यक्ष आशा नामा, डॉ.डी.एस.मलिक व डॉ.राधेश्याम छीपी होंगे।

 

यह भी पढ़ें

बगरू में नामदेव छीपा समाज की 35 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

श्री विट्ठल नामदेव युवा सोसाइटी के चुनाव सम्पन्न, पटेल बने अध्यक्ष

नामदेव समाज बन्धुओं ने किया संसदीय सचिव वर्मा का अभिनन्दन

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …