नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। संत शिरोमणी नामदेव जी के जन्मोत्सव देवउठनी एकादशी के शुभ मौके पर बगरू, कोटा, भीलवाड़ा व छबड़ा में नामदेव समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। इनमें हजारों समाजबंधुओं की मौजूदगी में दर्जनों जोड़े नवदाम्पत्य जीवन में प्रवेश करेंगे। आयोजनों को लेकर पूरे समाज में उत्साह है।
- बगरू
श्री नामदेव छीपा समाज सेवा समिति, बगरू (जयपुर) के तत्त्वावधान में छीपा समाज का आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन 30 व 31 अक्टूबर देवउठनी एकादशी पर आयोजित किया जाएगा। इसमें 31 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे।
आयोजन के प्रथम दिन 30 अक्टूबर को सुबह 8 बजे गणेश पूजन के साथ विनायक स्थापना होगी। इसके बाद दोपहर 1 बजे लक्ष्मीनाथ चौक में मुख्य कलश, मुख्य वेदी, ध्वजारोहण एवं चंवर ढुलाई की बोलियां लगेंगी। दोपहर 2 बजे पाल वाले बालाजी से कलश यात्रा प्रारंभ होगी। शाम 5 बजे महिला संगीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। शाम 6 बजे प्रहलाद राय पटेल फार्म पर सामूहिक प्रीतिभोज का आयोजन किया जाएगा।
31 अक्टूबर को सामूहिक विवाह स्थल प्रहलाद राय पटेल फार्म पर सुबह 8 से 10 बजे तक थाम पूजन एवं वेदी पूजन होगा। इसके बाद 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक वर घोड़ी निकासी होगी। दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक पाणिग्रहण संस्कार होगा। शाम 5 बजे आशीर्वाद एवं विदाई समारोह होगा। सुबह 11 बजे से रात 8.30 बजे तक सामूहिक स्नेह प्रीतिभोज का आयोजन किया जाएगा।
ये होंगे अतिथि
30 अक्टूबर को लक्ष्मीनाथ चौक में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक डॉ.कैलाश वर्मा तथा अखिल भारतीय नामदेव छीपा महासभा के महामंत्री बूटासिंह धोरेटिया होंगे। अध्यक्षता मधु शर्मा करेंगी। अति विशिष्ट अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष संतोष-विजय चौहान, जयपुर जिला हितकारिणी सभा अध्यक्ष डॉ.श्याम सुंदर शुक्ला व नामदेव छीपा समाज युवा समिति जयपुर के संरक्षक जगदीश नारायण भांकरोटा वाले होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्योगपति एवं समाजसेवी अशोक कुमार गोठरवाल, राजेश भाकर, श्रीमती नवरतन नईवाल व राजेन्द्र कुमार तोणगरिया होंगे।
31 अक्टूबर को वर घोड़ी निकासी समारोह की अध्यक्षता नगरपालिका उपाध्यक्ष शंकरलाल गरेड़ करेंगे। मुख्य अतिथि पदमश्री रामकिशोर डेरावाला, देवकीनंदन मोदी, रामस्वरूप चौधरी व सुरेश बाटू होंगे।
शाम को आशीर्वाद समारोह के मुख्य अतिथि सांसद रामचरण बोहरा, कुलपति डॉ.मोहनलाल छीपा, चैन्नई के उद्योगपति घेवरचंद टांडी, भोपाल के जे.पी.धनोपिया व अतिरिक्त निदेशक स्वास्थ्य (राज.) डॉ.राधेश्याम छीपी होंगे। समारोह की अध्यक्षता बड़ौदा के मेजर जे.पी.वर्मा करेंगे। अति विशिष्ट अतिथि महिला उद्यमिता विभाग जयपुर के सहायक निदेशक राजेश डोगीवाल, नायब तहसीलदार मालीराम पालावत, श्रवणलाल पटेल व उद्योगपति रामरतन धनोपिया होंगे। विशिष्ट अतिथि उद्योगपति कुंजबिहारी तोणगरिया, महेन्द्र कुमार टांडी, रामगोपाल पंवार रेनिगुष्टा आंध्रप्रदेश, रामेश्वर लाल चौहान तमिलनाडु, थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह शेखावत, ईओ हेमाराम चौधरी, मालपुरा कृषि उपज मंडी अध्यक्ष आशा नामा, डॉ.डी.एस.मलिक व डॉ.राधेश्याम छीपी होंगे।
- कोटा
श्री नामदेव समाज-समाज हितैषी सभा पाटनपोल कोटा के तत्त्वावधान में श्री नामदेव समाज नगर महासभा समिति के सौजन्य से देवउठनी एकादशी पर रंगबाड़ी मेन रोड पर मेडिकल कॉलेज एलआईसी बिल्डिंग के सामने नामदेव समाज का आदर्श विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। हितैषी सभा के अध्यक्ष लक्षमी चन्द अजमेरा व नगर महासभा समिति के अध्यक्ष हंसराज नामा ने नामदेव न्यूज डॉट कॉम को बताया कि कुल 16 जोड़ों का पंजीयन हो चुका है। विवाह सम्मेलन में समस्त हाड़ौती से करीब 8000 समाज बंधु शिरकत करेंगे। पंजीयन कराने वाले जोड़ों में कोटा, बूंदी, झालावाड़, बारां, सवाईमाधोपुर, टोंक व जयपुर के जोड़े भी शामिल हैं। - खास बात यह है कि इसमें कन्या पक्ष से कुछ भी शुल्क नहीं लिया जाएगा। जबकि वर पक्ष से 11001 रुपए पंजीयन शुल्क लिया जाएगा।संयोजक सम्मेलन गिरधर गोपाल नामा, महामंत्री राकेश जेठानियाँ व कोषाध्यक्ष बृज सुंदर अजमेरा ने बताया कि 31 अक्टूबर को सुबह 10 बजे विनायक स्थापना एवं माता पूजन, सर्वदेव पूजन, गायत्री यज्ञ, मंडल, मौसाला होगा। दोपहर 3 बजे राम बारात यानी निकासी, वरमाला व भामाशाहों का सम्मान होगा। शाम 4 बजे से पाणिग्रहण संस्कार, आशीर्वाद व विदाई समारोह होगा।
- भीलवाड़ा
श्री नामदेव छीपा समाज आम मेवाड़ा महासभा सेवा संस्थान का 23वां सामूहिक विवाह सम्मेलन देव प्रबोधनी एकादशी 31 अक्टूबर को होगा। महासभा के अध्यक्ष मदनलाल अंछारा ने बताया कि 25 जोड़ों को पंजीयन हो चुका है।
- छबड़ा (बारां)
श्री नामदेव दर्जीयान समाज छबड़ा की ओर से तृतीय आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन देवप्रबोधनी एकादशी पर विश्व भारती परिषद टेकड छबड़ा में आयोजित किया जाएगा। महामंत्री मनोज नामदेव ने नामदेव न्यूज डॉट कॉम बताया कि लगभग 8 जोड़ों का पंजीयन हो चुका है। आयोजन में करीब 4 हजार समाजबंधु शामिल होने की उम्मीद है।