News NAZAR Hindi News

फेसबुक पर आनंदपाल को लेकर अफवाह फैलाना पड़ा भारी, युवक अरेस्ट


जोधपुर। राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के एनकांउटर के बाद हर तरफ उठते सवालों के बीच पुलिस ने सोशल मीडिया पर सख्ती का रुख किया है।

पुलिस ने खुली चेतावनी दे रखी है कि अगर सोशल मीडिया पर किसी ने आनंदपाल सिंह को महिमा मंडित करने या उसे लेकर किसी तरह की अफवाह उड़ाई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने इस सिलसिले में एक युवक को गिरफ्तार भी किया है।
इस युवक पर फेसबुक पर आनंंदपाल सिंह के एनकाउंटर की फर्जी पोस्ट डालने का आरोप है।


पुलिस के अनुसार जोधपुर के कुड़ी निवासी वीरेंद्र सारन ने 24 जून को रात 8.57 बजे अपने फेसबुक अकांउट पर लिखा-… आज हो सकती है आनन्दपाल की गिरफ्तारी या एनकाउंटर।
इसी दिन रात 10.22 बजे उसने फिर लिखा-…कुछ ही देर में होगा आनन्दपाल खाक, तैयारियां पूरी।


यह मैसेज वायरल होते हुए सब तरफ चर्चा होने लगी। इसी बीच नागौर के एसपी परिस देशमुख को इसकी जानकारी लगी। उन्होंने तत्काल आरोपी की पहचान कर जोधपुर पुलिस को सूचना दी। हालांकि तब तक वीरेंद्र ने अपनी पोस्ट एडिट कर दी थी। पुलिस ने उसे फेसबुक पोस्ट से अफवाह फैलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

 

यह भी पढ़ें

दुश्मन को पकड़कर पिंजरे में कैद कर लेता था आनन्दपाल, पढ़िए खौफ के किस्से
http://www.newsnazar.com/rajasthan/दुश्मन-को-पकड़कर-पिंजरे-मे

आखिरकार एनकाउंटर में मारा गया 5 लाख का ईनामी गैंगस्टर आनन्दपाल
http://www.newsnazar.com/rajasthan/आखिरकार-एनकाउंटर-में-मार

जयपुर में खुलेआम लगे गैंगस्टर आनंदपाल जिंदाबाद के नारे

जयपुर में खुलेआम लगे गैंगस्टर आनंदपाल जिंदाबाद के नारे, अजमेर में तलाश