जयपुर। प्रदेश में समर्थन मूल्य पर हो रही खरीद की आड़ में फर्जी किसान भी सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने फर्जी पहचान से रजिस्ट्रेशन कराया है लेकिन अपनी उपज बेचने नहीं आए। भारतीय किसान संघ ने यह मसला उठाते हुए मुख्य सचिव से उनकी जांच कराने की मांग की है।
संघ के प्रांतीय प्रचार प्रमुख राजीव दीक्षित ने ‘न्यूज नजर’ को बताया कि मुख्य सचिव से शनिवार को भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधि मंडल ने भेंट की।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष मणीलाल, प्रदेश महामंत्री कैलाश, प्रदेश उपाध्यक्ष छोगा लाल एवं रामकुमार, प्रदेश मंत्री वीरेन्द्र, जयपुर प्रान्त महामंत्री गजानन्द, जोधपुर प्रान्त महामंत्री विनोद धारणिया आदि किसानों ने मुख्य सचिव को बताया कि जिन संदिग्ध किसानों ने फर्जी नामों से रजिस्ट्रेशन कराया है, वे खरीद केंद्रों पर नहीं पहुंच रहे हैं। ऐसे में भविष्य में उनके नामों का दुरुपयोग हो सकता है।
उसके अलावा संघ ने किसानों के खराबे की रिपीट गिरदावरी कराकर किसानों को 33 फीसदी राहत राशि का अविलम्ब भुगतान कराने की मांग की है।