News NAZAR Hindi News

प्रसूता ने जन्मा मेढक जैसा बच्चा, लोगों में कौतुहल


बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक अनोखे बच्चे का जन्म चर्चा में बना हुआ है। हालांकि इस बच्चे की मृत्यु हो चुकी है। एक नजर में देखने में यह बच्चा मेढक की तरह नजर आता था।

धोरीमन्ना में कुछ समय पहले इशरोल चौहटन निवासी एक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर एक निजी अस्पताल में लाया गया था।

जहां स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. मेहुल मोदी डिलीवरी करवाई। लेकिन बच्चे को देख कर डॉ. मेहुल मोदी भी चौंके बगैर नहीं रह सके। बच्चे का सिर नहीं होने की वजह से वह मेढक जैसा दिख रहा था। डिलीवरी के एक घंटे के बाद ही उसने दम तोड़ दिया।

फोलिक एसिड की कमी का नतीजा

इस बारे में डॉक्टरों का कहना है कि फोलिक एसिड की कमी होने की वजह से कई मर्तबा बच्चे का पूर्ण विकास नहीं हो पाता है। इस वजह से ऐसे केस सामने आते हैं। गर्भावस्था में इसीलिए ही प्रसूता को भरपूर फोलिक एसिड की दवाएं दी जाती हैं।