News NAZAR Hindi News

पुष्कर में विवाह सम्मेलन 10 मार्च को, तैयारियां जोरों पर


चारों खापों के जोड़ें आमंत्रित
अजमेर। संत नामदेव छीपा समाज सेवा संस्थान पुष्करराज के बैनरतले 10 मार्च 2016 (फुलेरा दूज) को नामदेव समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसमें नामदेव समाज की चारों खापों छीपा गहलोत, टांक दर्जी, भावसार और रोहिल्ला जोड़ों का पंजीयन कराया जा सकेगा। सम्मेलन के लिए जोड़ों का पंजीयन शुरू भी चुका है।
संस्थान के मंत्री प्रहलाद दौसाया ने बताया कि समिति के निर्णयानुसार विवाह व्यवस्था शुल्क प्रति पक्ष 11000 रुपए निर्धारित किया गया है। संस्था न्यूनतम ग्यारह जोड़ों का पंजीयन कर सरकारी सहयोग राशि दिलाने का प्रयास करेगी। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की कन्याओं के पंजीयन शुल्क  की व्यवस्था भामाशाहों एवं गुप्तदान दाताओं के माध्यम से की जाएगी।
मंत्री दौसाया ने सभी नामदेव अनुयायियां से अपने क्षेत्र के वैवाहिक जोड़ों को तीर्थराज पुष्कर में होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन में पंजीयन कराने के लिए प्रेरित करने की अपील की है।