अजमेर। तीर्थनगरी पुष्कर स्थित नामदेव छीपा समाज के विट्ठल नामदेव मन्दिर में बिना इजाजत दर्शन करना समाज के दो लोगों को भारी पड़ गया। प्रशासन ने उन्हें 28 दिन के लिए मन्दिर में ही क्वारेंटाइन कर दिया है। उनके हाथ पर सील लगा दी गई है।
पुलिस के अनुसार पीसांगन निवासी युवक लॉकडाउन में पुलिस को चकमा देकर पुष्कर आ गया। वह परिचित गैस डिलीवरी वाहन चालक के साथ बैठकर छीपा समाज के मंदिर पहुंचा। उधर खरवा से भी एक समाजबंधु मोटरसाइकिल पर मन्दिर पहुंच गया।
इसी बीच भनक लगने पर पुलिस मित्र मन्दिर पहुंचा और दोनों से पूछताछ की। उसकी सूचना पर पुलिस पहुंच गई और चिकित्सा विभाग की टीम बुलवा ली। टीम ने दोनों की स्क्रीनिंग की और आगामी 28 दिनों के लिए मन्दिर में ही क्वारेंटाइन कर दिया।