News NAZAR Hindi News

पीपा क्षत्रिय समाज ने उठाई सिलाई कला बोर्ड गठन की मांग, अध्यक्ष पद भी मांगा

 

नामदेव न्यूज डॉट कॉम

अजमेर।

श्री पीपा क्षत्रिय युवा परिषद के गठन व रजि.के बाद राजस्थान प्रदेश की पहली बैठक नागौर में संपन्न हुई। इसमें समाज बन्दुओं ने राज्य सरकार से सिलाई कला बोर्ड का गठन करने व पीपा बंधु को ही इसका अध्यक्ष बनाने की मांग उठाई।

श्री पीपाजी महाराज मंदिर, गांधी चौक, नागौर (राज.) में आयोजित बैठक में सर्वप्रथम सभी समाज बंधुओं ने गुरुदेव पीपाजी व द्वारकाधीश जी का माल्यार्पण किया तत्पश्चात बाहर से पधारे सभी बंधुओं का स्थानीय स्तर के बंधुओं ने स्वागत किया तथा उपस्थित सभी बंधुओं को संस्थान के नियमों से अवगत कराया गया ।

प्रदेश अध्यक्ष के.आर.कुमेश दहिया पीपावत ने अपनी प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार किया। इसमें निम्न को शामिल किया गया-

प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष : प्रकाश जी पंवार एडवोकेट  -जोधपुर
प्रदेश उपाध्यक्ष : खरताराम सोलंकी सिणधरी,बाडमेर और अक्षय गोयल नोखा, बीकानेर
प्रदेश महामंत्री : सुंदरलाल पंवार,लाठी जैसलमेर,
प्रदेश मीडिया प्रभारी : लूणाराम पंवार (E.tv.), सांचौर, जालौर
प्रदेश संगठन मंत्री : सुरेश पंवार, बालोतरा, बाडमेर

गुडामालानी तहसील अध्यक्ष : गजेन्द्र  दहिया, गुडामालानी,बाडमेर
जोधपुर शहर अध्यक्ष: जगदीश तंवर डेरिया को नियुक्त किया गया है।


संस्थान की अगली बैठक 15-जनवरी को जोधपुर में आयोजित की जायेगी । जहाँ जोधपुर जिला अध्यक्ष व कई तहसीलों के अध्यक्ष नियुक्त किये जायेंगे तथा प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार किया जायेगा।

प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि संगठन का पहला प्रयास समाज को राजनीतिक व विभिन्न क्षेत्रों में मजबूत बनाने के लिए राजस्थान में सिलाई कला बोर्ड बनाने, इसका अध्यक्ष पीपा क्षत्रिय बंधु को बनाने व उसे राज्य मंत्री का दर्जा देने के लिए सरकार से पुरजोर मांग की जाएगी। इसके लिए राजस्थान में कई जिलों के दौरे किये जाएंगे तथा संभाग, जिला, तहसील  व शहर हर स्तर पर शाखाएँ गठित की जाएंगी।

पीपा क्षत्रिय समाज की खेल कला प्रतिभाओं का सम्मान

goo.gl/b1wc9x

पीपाजी महाराज की जन्म स्थली पीपाधाम पर भरा मेला

goo.gl/wzZhnL

संत पीपाजी महाराज के बताए मार्ग को करेंगे अंगीकार 

goo.gl/reN95D

सुन्दरलाल दर्जी बने श्री पीपा क्षत्रिय युवा परिषद के प्रदेश महासचिव

goo.gl/1Fku51