News NAZAR Hindi News

पीपा क्षत्रिय समाज की खेल व कला प्रतिभाओं का सम्मान


समाजबंधुओं ने खूब किया एन्जॉय
नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। बीकानेर में अखिल भारतीय पीपा क्षत्रिय महासभा, युवा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में आयोजित खेलकूद एवं कला प्रतियोगिता 2016 का समापन समारोह श्री पीपा क्षत्रिय भवन, बीकानेर में विगत दिनों आयोजित किया गया।

इस मौके पर पीपा क्षत्रिय गेम लीग के खेल सप्ताह में बैडमिन्टन, शतरंज चित्रकला, मेहंदी, कला फैन्सी ड्रेस इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन कर समापन समारोह में सभी विजेताओं उपविजेताओं को पुरस्कृत किया गया।


समापन समारेाह के मुख्य अतिथि  भंवरलाल बडगुजर,  रामराज टाक, चम्पालाल दैया, विषिष्ट अतिथि रामसिंह सोलंकी, कैलाश बडगुजर,  किशनलाल सोलंकी,  कन्हैया लाल टाक, श्री नीरज दैया, राजकुमार कच्छावा क्लासिक, श्री राजकुमार कच्छावा, एस.राज.  कन्हैया लाल पंवार, हनुमान सोलंकी,  लक्ष्मण सोलंकी,  राजेन्द्र बडगुजर,  राजकुमार बडगुजर,  भीमसेन टाक, श्रीमती मंजू दैया, श्रीमती रूपा गहलोत, इत्यादि थे।


मीडिया प्रभारी जयसिंह पंवार ने नामदेव न्यूज डॉट कॉम को बताया कि मुख्य अतिथियों ने संत पीपाजी के चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके बाद कार्यक्रम का आरम्भ हुआ। विजेताओं को पुरस्कृत करने के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ। इनमें धर्मेश दैया, नीलम पंवार, महिमा पंवार आदि ने एकल नृत्य की प्रस्तुति दी।
सर्वप्रथम शतरंज के विजेताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सीनियर वर्ग के विजेता रचित दैया व संयुक्त उपविजेता श्यामलाल चौहान व अंषुमन टाक, जूनियर वर्ग के विजेता रोहित कुमार दैया, उपविजेता मोहनीश टाक, बालिका वर्ग में विजेता हर्षिता सोलंकी, उपविजेता निमिषा टाक रही।
फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में बालक वर्ग में लक्ष्य टाक एवं बालिका वर्ग में मनस्वी टाक ने अपनी अनोखी वेषभूषा से प्रथम स्थान प्राप्त किया। मेहन्दी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तरूणा तंवर और द्वितीय स्थान निकिता कच्छावा ने प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्रीति सोलकी ने प्राप्त किया एवं उपविजेता एकता सोलंकी रही। जूनियर वर्ग में विजेता मीमांसा कच्छावा रही एवं द्वितीय स्थान रेणुका टाक ने प्राप्त किया।


बैडमिन्टन के विजेता/उपविजेता – पुरुष वर्ग, (एकल) विजेता – सौरभ बडग़ूजर, उपविजेता – मधुसूदन गोयल, युगल, विजेता – सौरभ बडग़ूजर/करण सोलंकी, उपविजेता – मधुसूदन गोयल /प्रवीण चौहान, जूनियर वर्ग (लड़के), विजेता -शुभम दैया उपविजेता – मदनगोपाल सोलंकी, महिला वर्ग, एकल, विजेता – राखी राखेचा, उपविजेता – भावना दैया, जूनियर वर्ग (लड़कियां), विजेता – निष्ठा राखेचा, उपविजेता – डिम्पल तंवर इत्यादि रही। राखी राखेचा सीनियर एवं उनकी पुत्री निष्ठा राखेचा जूनियर वर्ग में विजेता बनी। मेहंदी प्रतियोगिता एवं अन्य महिला मुकाबलों के विजेताओं/उपविजेताओं को श्रीमती सुशीला टाक, श्रीमती मधु दैया, श्रीमती माला तंवर और श्रीमती राखी राखेचा ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
फैन्सी dress प्रतियोगिता में निर्णायक रही मंजू दैया एवं श्रीमती रूपा गहलोत को युवा प्रकोष्ठ द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। मंच संचालन श्री मुकेष दैया द्वारा किया गया।
अन्त में युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामदेव दैया ने खेल सप्ताह के सफल संचालन के लिए युवा प्रकोष्ठ की सम्पूर्ण टीम को धन्यवाद दिया एवं कार्यकर्ताओं को स्मृति चिन्ह प्रदान किया एवं समस्त पीपा क्षत्रिय समाज से भविष्य में भी निरन्तर सहयोग बनाए रखने की अपील की।