News NAZAR Hindi News

पीपाजी महाराज की 693वीं जयंती 22 अप्रेल को मनाई जाएगी

जोधपुर में होगा दो दिवसीय कार्यक्रम
जोधपुर। श्री पीपाजी महाराज की 693वीं जयंती 22 अप्रेल को पूरे देश में श्रद्धा एवं भक्तिभाव के साथ मनाई जाएगी। इसी कड़ी में जोधपुर में श्री समस्त पीपा क्षत्रिय न्याति ट्रस्ट, जोधपुर के तत्वावधान में 2 दिवसीय कार्यक्रम रखा गया है।
यह जानकारी श्री समस्त पीपा क्षत्रिय न्याति ट्रस्ट,जोधपुर के अध्यक्ष भीमराज राखेचा तथा सचिव प्रकाश पंवार ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में दी। उन्होने बताया कि संत शिरोमणि पीपाजी महाराज की जयंती महोत्सव के दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ 21 अप्रेल को सुबह 9 बजे रातानाडा स्थित न्याति भवन में ध्वजारोहण के साथ शुरू होगा। इसके बाद जगदीश तंवर के संयोजन में रक्तदान शिविर का शुभारंभ हो जाएगा। रक्तदान शिविर में समाज के करीब 151 युवा रक्तदान करेंगेे। इसी शाम को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। यह भजन संध्या शाम को सात बजे सूचना केन्द्र के ऑडोटोरियम में शुरु होगी। डा. विजय लक्ष्मी गोयल के संयोजन में आयोजित इस भजन संध्या में समाज के गायक रामचन्द्र पंवार,भावना दैया,रमेश राखेचा,डा. विजय लक्ष्मी गोयल,मगराज राखेचा,मगजी दैया सहित समाज के कलाकारों द्वारा भजनो की प्रस्तुत दी जाएगी।
अध्यक्ष भीमराज राखेचा तथा सचिव प्रकाश पंवार ने बताया कि 22 अप्रेल को प्रातकाल में पीपाजी के मंदिरों पर संत पीपाजी महाराज की पूजा- अर्चना होगी। विजय चौक स्थित संत पीपीजी के मन्दिर में हवन यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद करीब 10.00 बजे विजय चौक स्थित पीपाजी के मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। विद्यानगर ,सूरसागर तथा महामंदिर से निकलने वाली झांकियां विजय चौक आकर पर मुख्य शोभायात्रा में सम्मिलित होगी। शोभायात्रा में भारतीय संस्कृति से ओत-प्रोत झांकियां शामिल की जाएगी। वहीं रामचन्द्र पंवार एवं साथियों की भजन मंडलियां भजनो की स्वरलहरियां बहाते साथ चलेगी। यह शोभायात्रा विजय चौक से आरंभ होकर अजय चौक, बड़लों का चौक, उम्मेद चौक, मकराना मोहल्ला, त्रिपोलिया बाजार, सोजती गेट, मोहनपुरा पुलिया होते हुए रातानाडा स्थित न्याति भवन पहुँचेगी। यहाँ पर महाप्रसादी का आयोजन होगा। श्रीमती सुधा टाक मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से इस अवसर पर नि:शुल्क होम्यो चिकित्सा शिविर डॉ. पीयूष टाक के निर्देशन में लगाया जाएगा। इस दिन समाज के बन्धु अपने- अपने प्रतिष्ठान का अवकाश रखेंगे।
पत्रकार वार्ता के समय न्याति के वरिष्ठ उपाध्यक्षजेठमल चावड़ा,उपाध्यक्ष जेठमल दैया, कोषाघ्यक्ष सत्यनारायण राखेचा, ओमप्रकाश परिहार,विजयसिंह चौहान, पुसाराम चावड़ा,अरविन्द चावड़ा, जगदीश तंवर(डेरिया),पुखराज पंवार सहित कई लोग उपस्थित थे।