News NAZAR Hindi News

पाली नामदेव समाज ने की नई शुरुआत, ताकि बचाई जा सके जान

नामदेव न्यूज डॉट कॉम

अजमेर। पाली के नामदेव छीपा समाज ने बसन्त पंचमी के शुभ अवसर पर मानव सेवा के क्षेत्र में नई शुरुआत की है। समाज बंधुओं ने रक्तदान ग्रुप का गठन किया है।

पाली नामदेव हिन्दू छीपा समाज के अध्यक्ष राजेश पाटनेचा ने बताया कि बसन्त पंचमी पर समाज का रक्तदान ग्रुप बनाया गया। इस अवसर पर नामदेव छीपा समाज के रक्तदान पोस्टर का विमोचन नामदेव समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष इन्दरलाल परिहार, चेन्नई छीपा समाज संयोजक घेवर चन्द टांडी, अशोक पंवार मद्रास व माणक टांडी सूरत ने किया।


इस अवसर पर विकास गहलोत, देवानन्द देवड़ा, ज्योति पंवार, लक्ष्मण डूंगरी, बृजमोहन गहलोत, हेमंत पाटनेचा, सूर्यप्रकाश पाटनेचा, बालकिशनजी देवड़ा, पूरण परमार, शगुनराज डूंगरी, रामसुख जी, यशवंत जी, सज्जन जी, जेठमल डूंगरी, किशोर डूंगरी, विनोद खमायचा, अशोक पायक आदि उपस्थित थे। नामदेव समाज महिला मंडल ने भी रक्तदान अभियान में अपना योगदान देने का ऐलान किया। रक्त की आवश्यकता होने पर नामदेव समाज के भाई बहन को प्राथमिकता दी जाएगी।

इससे पूर्व बसन्त पंचमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इसमें विभिन्न झांकियों के जरिए बेटी बचाओ देश बचाओ, स्वच्छ भारत अभियान व छीपा समाज के मूल कार्य का संदेश दिया गया।