News NAZAR Hindi News

पाकिस्तानी सुंदरियों के जाल में फंसे दो भारतीय सैनिक

जैसलमेर। मिलिट्री इंटेलिजेंस एवं CID पुलिस ने जैसलमेर के पोकरण में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को हनी ट्रेप के माध्यम से गोपनीय एवं सामरिक सूचनाएं भिजवाने के आरोप में भारतीय सेना के दो जवानों को डिटेन किया गया है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार दोनों जवान अलग-अलग स्थानों पर पाकिस्तानी खुफिया एजेन्सी आईएसआई द्वारा संचालित एक सुनियोजित तरीके से हनी ट्रेप के जाल में फंस कर पाकिस्तानी सुदंरियों को कई प्रकार की भारतीय सेना के युद्धाभ्यास एवं एक्सरसाईज की जानकारी सीमा पार से भिजवा रहे थे। ब्यूरो ने दोनों जवानों को सोमवार को दस्तयाब कर इनसे पूछताछ की जा रही है।

गौरतलब है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेन्सी आईएसआई भारतीय सेना के जवान अधिकारियों को खूबसूरत लड़कियों के जरिये रिझाने एवं उन्हें हनी ट्रेप करते देश की सामरिक एवं गोपनीय सूचनाएं हासिल करने की जोरदार कोशिश करने की सूचनाएं लंबे समय से भारतीय खुफिया ऐजेंसी के पास थी। इसी कड़ी में इंटेलिजेन्स ब्यूरो की सूचना पर मिलिट्री इंटेलिजेंस एवं सीआईडी पुलिस ने संयुक्त अभियान में सेना के दोनों जवानों को दस्तयाब किया गया है।