News NAZAR Hindi News

पांच घंटे में दो हैण्डीक्राफ्ट इकाइयां सुलगी


जोधपुर। बासनी के निकटवर्ती सांगरिया स्थित अमरावती नगर और बासनी पुलिस थाने के पीछे आई हैण्डीक्राफ्ट की दो फैक्ट्रियों में बुधवार सुबह आग लग गई। आग से काफी सामान जलना बताया जा रहा है। बासनी से गई दमकल की तीन गाडिय़ों ने इस पर काबू पाया।

बासनी के सांगरिया स्थित अमरावती नगर में आई शिवम आर्ट में आज सुबह साढ़े छह बजे आग लगने की सूचना पर बासनी फायर स्टेशन से दो गाडिय़ां वहां भेजी गई।

बताया गया कि शार्ट सर्किट से काफी सामान जल गया। करीबन एक घंटेे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया। इसका मालिक उपेन्द्र यादव है।

इसी प्रकार साढ़े दस बजे के आस पास बासनी पुलिस थाने के पीछे राजस्थान इंडस्ट्रीज में आग की सूचना एक गाड़ी भेजी गई। फायर मैन बंशीदास, फूलाराम, ओमप्रकाश, जीवनसिंह, राजेंद्र व रामनरेश ने इस पर काबू पाया। आग से हुए नुकसान का आंकलन अभी नहीं हो पाया है।