News NAZAR Hindi News

पहले बच्चे पैदा करते हैं, शादी बाद में


उदयपुर। आदिवासी गरासिया समाज में दाम्पत्य की अनोखी परंपरा है, जो करीब-करीब लिव इन की तरह ही है। शादी नहीं करने के पीछे इस समाज की धारणा है कि इनके परिवारों में किसी ने पहले शादी की तो संतान नहीं होगी। आदिवासी होने की वजह से हो सकता है कि लिव इन रिलेशनशिप का मतलब नहीं जानते, लेकिन रहते इसी तरह हैं। यहां, लड़के-लड़की बिना शादी के साथ रहने लगते हैं और बच्चे पैदा करते हैं।

ये गरासिया आदिवासियों की सालों पुरानी परंपरा है। गरासिया, राजस्थान और गुजरात के कई जिलों में रहते हैं। राजस्थान के पाली, उदयपुर और सिरोही जिले के कुछ गांवों में इनके परिवार बसे हैं। गरासिया समाज में पहले दाम्पत्य की शुरुआत हो जाती है। समाज के पंचायत की ‘दापा प्रथा’ यानी युवक-युवती के सहमत होने पर लड़की पक्ष को सामाजिक सहमति से कुछ राशि दे दी जाती है। इसके बाद लड़के-लड़कियां बिना शादी के पति-पत्नी की तरह साथ रहने लगते हैं।

 

हालांकि, बच्चे पैदा होने के बाद वे अपनी सहूलियत से कभी भी शादी कर सकते हैं। सालों पहले गरासिया समाज के चार भाई कहीं जाकर बस गए थे। तीन ने शादी की और एक बिना शादी (लिव इन रिलेशन) के रहने लगा। संयोग से शादीशुदा भाइयों को कोई औलाद नहीं हुई। सिर्फ चौथे भाई की वजह से वंश और परिवार चला। कहते हैं कि इसी के बाद, गरासिया समाज की पीढिय़ों से यह धारणा चली आ रही है।