News NAZAR Hindi News

परिवार के लोग मिलकर भोजन, कीर्तन, वार्ता करें : नंद लाल

 

जयपुर/चूरू। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य बाबा नन्दलाल ने कहा कि समाज में परिवार एक साथ बैठकर आनन्द मय वातावरण का निर्माण करें।

चूरू के एक विद्यालय में परिवारों के प्रबोधन कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि कम से कम सप्ताह में एक बार सभी परिवार जन लोग मिलकर भोजन, कीर्तन, वार्ता आदि करें तो हमारा प्रेम भाव का वातावरण बनेगा। आज व्यक्ति व्यक्ति में निरन्तर दूरियां बढ़ रही हैं। लोग तनाव में जीने को मजबूर हैं।

इस तनाव के कारण पढ़े लिखे लोग भी आत्महत्या जैसे कुकृत्य करने लगे हैं। बच्चों को आज मां और बाप की आवश्यकता है। कलेक्टर, डाक्टर, सीए एमबीए आदि ऑफिसर नहीं चाहिए। मां बाप का स्नेह न मिलने के कारण वे कुंठित हो रहे हैं। यह समाज के लिए बहुत घातक दृश्य है।