जयपुर। राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। पिछले लम्बे समय से परनामी लगातार चर्चा में बने हुए हैं। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के करीबी परनामी को पहले राज्यसभा में भेजने की तैयारी थी लेकिन ऐनवक्त पर उनका पत्ता कट गया। राज्य में दो लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी की करारी हार के बाद से परनामी की विदाई के कयास लगाए जा रहे थे।
अब कौन
भाजपा के नए प्रदेशाध्यक्ष पद पर संघ पदाधिकारी दुर्गादास, मंत्री अरुण चतुर्वेदी, श्रीचंद कृपलानी, सतीश पूनिया, लक्ष्मीनारायण दवे, रामकिशन मीणा के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल का नाम भी चर्चा में है।