जयपुर। राजस्थान लघु समाचार पत्र संपादक संघ जयपुर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पत्रकारों को लेपटॉप प्रदान करने की बजट घोषणा पर शीघ अमल करने की मांग करते हुए अन्य मांगें उठाई हैं।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल भारती ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री के नाम पत्र प्रसारित कर उलाहना दिया कि आपने सूचना एवम जनसंपर्क विभाग किसके हवाले कर दिया?
पत्रकार कल्याण के लिए बना यह विभाग तो समाचार पत्रों को उजाड़ने में लगा है, कोई नहीं गंभीर है। आप स्वयं इन मांगों पर जल्द फैसले करें।
ये उठाई मांगें
( 1) नायला योजना के 571 को पट्टा वितरण करो, (2) 2013 के बाद आज तक वर्गीकरण दरों में वृद्धि नही हुआ, (3)आपकी सरकार के लोकलुभावने विज्ञापन मात्र 35 अखबारों को ही क्यों बाकी दैनिक, साप्ताहिक , पाक्षिक समाचार पत्रों को क्यों नहीं, इस पर संज्ञान लेकर सम्मान रूप से जारी करे,सद्भावना दिवस, इंदिरा रसोई का विज्ञापन जारी करो, (4) बजट घोषणा पत्र में पत्रकारों को लेपटॉप बांटने की घोषणा पर जल्द अमल में लाए,(5) रोडवेज बस अन्य राज्यो मे जहां तक जाती हैं उसे फ्री किया जावे, (6) पत्रकार सम्मान राशि को बढ़ाया जावे।