News NAZAR Hindi News

नीट परीक्षा 24 को होगी


जयपुर। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एन्ट्रेंस टेस्ट (नीट-2) के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर इसी सप्ताह जारी होंगे। सीबीएसई 24 जुलाई को परीक्षा का आयोजन करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने देश में मेडिकल, डेंटल संस्थानों में प्रवेश के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एन्ट्रेंस टेस्ट कराने को कहा है। प्रथम चरण की परीक्षा 1 मई को हो चुकी है।

द्वितीय चरण की परीक्षा 24 जुलाई को होगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नीट-2 में बैठने वाले विद्यार्थियों का अंतिम डाटा तैयार करने में जुटा है। वेबसाइट पर प्रवेश पत्र 8 जुलाई या इसके बाद जारी किए जाएंगे।
सीबीएसई के अनुसार नीट-2 में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी (जूलोजी-बॉटनी) के पेपर होंगे। परीक्षा 24 जुलाई को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक होगी। तीन विषयों में 180-180 प्रश्न होंगे। विद्यार्थियों को घड़ी, मोबाइल, ईयररिंग, चूड़ी, नाक की बाली, ज्योमेट्री बॉक्स, पाउच, टिफिन और कोई सामग्री साथ लाने की इजाजत नहीं होगी।