नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। भीलवाड़ा में रविवार को राजीव गांधी ऑडिटोरियम में आयोजित भव्य समारोह में मेवाड़ महासभा की मासिक पत्रिका का विमोचन हुआ।
गौरवमयी समारोह में सैकड़ों नामदेव समाज बन्धुओं की मौजूदगी में नगरीय विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल, सरकारी मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर, सांसद सुभाष बहेडिया, विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, सभापति ललिता समदानी, न्यास अध्यक्ष गोपाल खण्डेलाल, दामोदर अग्रवाल आदि में विमोचन किया। इस मौके पर नामदेव समाज युवा व महिला सम्मेलन के साथ ही महिलाओं के लिए कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं।
समारोह में नगरीय विकास मंत्री कृपलानी ने कहा कि किसी भी समाज के विकास में उसके युवाओं का बड़ा योगदान होता है । इसीलिए समाज के बुजुर्गो के नेतृत्व में युवाओं को आगे आना होगा।
उन्होंने कहा कि समाजों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ समय -समय पर सामाजिक सम्मेलन आयोजित होने चाहिए। उन्होंने भीलवाड़ा नामदेव समाज की रियायती दर पर भूमि आवंटन कराने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला एवं बाल किास राज्यमंत्री भदेल ने कहा कि परिवार की महिलाएं यदि शिक्षित होती है तो उस परिवार को आगे बढने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने महिला शिक्षा एवं बालिकाओं को उच्च शिक्षित करने की अपील की।
इस दौरान श्री नामदेव समाज सेवा समिति मेवाड़ क्षेत्र के अध्यक्ष सुरेश चन्द्र मेहर, के.के. बूला, ओमप्रकाश बूलिया ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था की स्थापना से लेकर अब तक के कार्यो का उल्लेख किया।
प्रतियोगिताओं में दिखाया उत्साह
समाज के शिव प्रसाद बुलिया ने बताया कि इस मौके पर मेवाड़ महासभा की आम बैठक हुई। इसमें समाज से सम्बंधित गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर महिलाओं की रंगोली व थाली सजाओ लड्डू गोपाल प्रतियोगिताएं हुईं जिनमें प्रतिभागियों ने उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन मीना भाटिया ने किया।