नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। श्री नामदेव टांक क्षत्रिय समाज (दर्जी) के तत्त्वावधान में बुधवार को जरूरतमंद लोगों के लिए 400 कपड़े अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा को सौंपे गए।
किशनगढ़ नामदेव समाज विकास समिति एवं शोध संस्थान के सहयोग से एकत्र ये कपड़े जरूरतमंद लोग अपने काम में ले सकेंगे। इस अवसर पर एडीए अध्यक्ष हेड़ा ने नामदेव समाज के इस प्रयास की सराहना की।
इस दौरान शोध संस्थान किशनगढ़ के संरक्षक रंगोपाल बरनिया, अध्यक्ष राम गोपाल तोलम्बिया, जिला शाखा अजमेर अध्यक्ष सत्यनारायण ढादिया, महामंत्री सत्यनारायण पंवार, उम्मेदमल टेलर, चतुर्भुज बरनिया, मुकेश वर्मा (सारण), पवन रुनवाल, प्रहलाद दौसाया, गोपाल जी, अशोक कुमार वर्मा, मुकेश वर्मा, महावीर बरनिया आदि मौजूद रहे।
मालूम हो कि समाज की तरफ से कुछ माह पहले भी नेकी की दीवार के लिए एडीए अध्यक्ष की मौजूदगी में वस्त्र भेंट किए गए थे।
यह भी पढ़ें
समाज को आगे बढ़ाना सभी नामदेव बंधुओं का कर्तव्य
http://www.newsnazar.com/rajasthan/समाज-को-आगे-बढ़ाना-सभी-नाम