Breaking News
Home / breaking / नामदेव छीपा समाज के 4 युवा एक साथ बने RAS अफसर

नामदेव छीपा समाज के 4 युवा एक साथ बने RAS अफसर

न्यूज नजर डॉट कॉम
अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस भर्ती 2018 के साक्षात्कार के बाद मंगलवार रात परिणाम घोषित कर दिया। इसमें नामदेव छीपा समाज के 4 प्रतिभावान युवाओं ने उत्तीर्ण होकर समाज का मान बढ़ाया है।
इस भर्ती में 1051 अफसर बने हैं। इनमें नामदेव छीपा समाज के 4 युवाओं का चयन होना अपने आप में उपलब्धि है। सभी प्रतिभाओं को ‘न्यूज नजर’ की तरफ से शुभकामनाएं।

ये हैं समाज के सितारे

भीलवाड़ा से नेहा छीपा, पुत्री सुरेशचंद्र मेड़तवाल, बेगूं
जयपुर से ध्रुव छीपा, पुत्र मोहनलाल छीपा  (प्रो.मोहनलाल छीपा, प्रथम कुलपति, अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय, भोपाल, पूर्व कुलपति
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर एवं
राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय छीपा महासभा,  कोटा )
बाड़मेर से प्रदीप छीपा सुपुत्र मोहनलाल पंवार पवार
झुंझुनूं से संदीप डीडवानिया पुत्र राम स्वरूप डीडवानिया

Check Also

यूपी में मुस्लिम युवकों की भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, बदले में लाठीचार्ज

मुजफ्फरपुर। मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव के दाैरान ककरौली में पुलिस पर पथराव किया गया। इस …