News NAZAR Hindi News

नामदेव छीपा समाज की प्रतिभाएं होंगी सम्मानित, 30 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित


नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। श्री नामदेव विट्ठल मन्दिर एवं पंचायत भवन छीपान, पुष्कर की तरफ से अन्नकूट महोत्सव, दीपावली स्नेह मिलन एवं सन्त नामदेव छीपा समाज सेवा संस्थान का प्रतिभा सम्मान समारोह 21 अक्टूबर को पुष्कर के गुरुद्वारा हॉल में दोपहर 1 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा।


संस्थान मंत्री प्रह्लाद दौसाया ने बताया कि समारोह में बोर्ड एवं विश्वद्यालय स्तर की सत्र 2017 की परीक्षाओं में 70 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले मेधावियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए जिले के स्वप्रमाणित अंकतालिका की प्रति तथा ताजा पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नम्बर के सहित 30 सितम्बर तक संस्था के मंत्री प्रह्लाद दौसाया के पते 31, प्रगति नगर कोटड़ा, अजमेर पर भेजनी होगी।

समारोह में एकल, युगल, सामूहिक नृत्य, गायन, 12 वर्ष आयु तक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता व आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए 30 सितम्बर तक कार्यक्रम संयोजक रमेशचन्द्र बघेरवाल को उनके मोबाइल नम्बर 9413375151 पर नाम नोट कराने होंगे।


सम्मान समारोह के बाद शाम 5 बजे समाज के मंदिर में भगवान विट्ठल-रुक्मणी की महाआरती और अन्नकूट का भोग लगाकर सामूहिक प्रसादी होगी।

 

पिछले साल के समारोह की खबर पढ़ें

छीपा समाज की प्रतिभाओं के लिए बजी तालियां, दानदाताओं का मान-सम्मान

 

नामदेव छीपा समाज की 37 प्रतिभाओं का सम्मान