News NAZAR Hindi News

नपुंसक कहता था, आहत हो कर दी हत्या

सवीना में युवक की नृशंस हत्या का राजफाश
उदयपुर। शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में गत दिनों सवीना में एक युवक की चाकूओं से गोदकर नृशंस हत्या करने का राजफाश करते हुए पुलिस ने मृतक के एक साथी को ही गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक ने मृतक की हत्या इस कारण की थी कि मृतक उस पर अवैध संबंधों की शंका करता था और मित्रों के बीच में उसे नपुंसक कहता था। इसी से आहत होकर उसने हत्या की थी। आरोपी कई दिनों से फरार चल रहा था। जिसे पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है।

थानाधिकारी हिरणमगरी छगन पुरोहित ने बताया कि लोकेशसिंह पुत्र इन्दरसिंह भाटी निवासी कृष्णा कॉलोनी सेक्टर 7 गत सोमवार शाम को करीब सात बजे घर से पैदल ही घूमने के लिए निकला था। इस युवक का शव लोगों ने कॉलोनी के बाहर खेल मैदान के पास सुनसान क्षेत्र में एक पगडंडी पर पड़ा देखा था।

पोस्टमार्टम में सामने आया कि हत्यारों ने बड़े ही नृशंस तरीके से इस युवक की हत्या की है। हत्यारों को इस युवक से नफरत इस कदर थी कि हत्यारों ने इस युवक के पेट में एक के बाद एक करते हुए 17 बार चाकुओं से वार किया और पेट, पसलियां, छाती सहित ऐसा कोई हिस्सा नहीं बचा था, जहां पर चाकूओं से घाव ना लगा हो। इसके साथ ही हत्यारों ने इसके बाद भी सिर में भी दो बार चाकूओं से वार किए थे।

इसके बाद भी हत्यारों ने राहत नहीं लेते हुए इस युवक के सिर पर एक बड़ा सा पत्थर पटककर चेहरा कुचलने का प्रयास किया था। थानाधिकारी पुरोहित ने इस नृशंस हत्या का राजफाश करने के लिए जांच शुरू की तो सामने आया कि इस युवक का एक साथी सूरज कश्यप घटना वाली रात्रि से ही फरार चल रहा था। जिस पर इसकी तलाश की जा रही थी। तलाशी के दौरान ही सामने आया कि सूरज कश्यप जावरमाइंस क्षेत्र में घूम रहा है। इस सूचना पर थाने से जाब्ता गया और दबिश देकर इस युवक को घेराबंदी कर इस युवक सूरज कश्यप को गिरफ्तार कर लिया था।

पूछताछ में इस युवक ने अपना नाम सूरज पुत्र दीपक कश्यप निवासी कोटा हाल कृष्णा कॉलोनी होना बताया। आरोपी सूरज कश्यप ने बताया कि मृतक लोकेन्द्र सिंह उस पर शंका करता था उसके उसके परिवार में महिलाओं से अवैध संबंध थे। जबकि ऐसा नहीं था, वह केवल लोकेन्द्र के घर पर आता जाता रहता था। इसके साथ ही आरोपी सूरज ने बताया कि लोकेन्द्र उसके पीठ के पीछे दोस्तों और रिश्तेदारों में नपुसंक कहता था। इसी को लेकर उसे आक्रोश था। घटना वाली रात्रि को उसने फोन कर लोकेन्द्र को बुलाया और बाईक पर घूमे। इसके बाद बीयरें खरीदी और सुनसान क्षेत्र में बैठकर पीने लगे थे।

लोकेन्द्र को चढऩे पर जैसे ही उसका ध्यान चूका तो आरोपी सूरज ने अपने पास रखे चाकू से हमला कर दिया। एक के बाद एक करते हुए 19 वार किए जिससे लोकेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी का आक्रोश इतना ही नहीं थमा, उसने पत्थरों से वार कर चेहरा कुचलने का प्रयास किया। घटना के बाद आरोपी बाईक लेकर टॉउन हॉल गया। वहां से जयपुर चला गया। जयपुर में रिश्तेदार नहीं मिलने पर अजमेर आया और दो दिन रूका। वहां से कोटा गया और वहां पर अपने रिश्तेदारों में रहा। वहां से उदयपुर आया और जावरमाइंस की ओर चला गया। पुलिस इस युवक से पूछताछ कर रही है, जिसमें ओर भी खुलासे होने की संभावना है।