सीकर। दातांरामगढ़ इलाके के खाचरियावास गांव में शुक्रवार रात कुछ बदमाश एक एटीएम में घुसे और नकदी निकालने का प्रयास करने लगे। नकदी नहीं निकलने पर बदमाश एटीएम ही उखाड़ ले गए।
घटना को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया। घटना का पता शनिवार सुबह जब पुलिस को लगा तो मौके पर जाकर मुआयना किया और बैंक अधिकारियों को सूचित किया। एटीएम में कितनी रकम थी, कितने बदमाश आए,ये सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद ही पता चलेगा।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक खाचरियावास गांव में एसबीबीजे का एटीएम लगा है। एटीएम में कुछ बदमाश घुसे और नकदी निकालने का प्रयास करने लगे। नकदी नहीं निकली तो उन्होने सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया और वहां से एटीएम मशीन उखाड़कर ले गए। एटीएम के बाहर बड़ी गाडिय़ों के पहिए के निशान भी मिले हैं।
सुबह लोग जब अपने काम से बाहर निकले तो उन्होने एटीएम टूटा देख इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बताया कि जिस जगह पर एटीएम लगा है वह गली सुनसान रहती है और शायद बदमाशों ने पहले वहां रैकी की। रैंकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया है।